ETV Bharat / state

गया में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार ने 4 को रौंदा, 2 की मौत - Accident on GT road

जीटी रोड पर तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में 2 मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद से पीड़ितों के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Uncontrolled car crushed 4 labour in Gaya
Uncontrolled car crushed 4 labour in Gaya
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:19 AM IST

गया: आमस के गम्हरिया गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर सुबह काम पर जा रहे दो साइकिल पर सवार 4 मजदूरों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे में सुपाई गांव निवासी 55 साल के धनेश्वर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कलावन गांव निवासी बेचन प्रजापती की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल छुपाई गांव के बसंत और अमन का मगध मेडिकल में इलाज जारी है.

मजदूरी करने जा रहे थे मुरैनिया
इन घायलों के पड़ोसी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों इसकी स्थिति बेहद नाजुक है. वहीं, धनेश्वर मांझी के बेटे मंटू ने बताया कि उसके पिता और बेचन प्रजापती अन्य मजदूरों के साथ अलग-अलग साइकिल से मजदूरी करने मुरैनिया जा रहे थे. इसी बीच शेरघाटी से औरंगाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार चारों मजदूरों को पीछे से रौंद दिया. वहीं, इस हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया.

उचित मुआवजा देने की मांग
सड़क हादसे में मारे के मजदूरों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सभी बेहद ही गरीब परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतक धनेश्वर मांझी की 5 बेटी और 2 बेटे हैं. उसके परिवार को भरण पोषण की चिंता सता रही है. वहीं, इस घटना के बाद पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पीड़ितों से पूछताछ की जा रही. साथ ही पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले आई.

गया: आमस के गम्हरिया गांव के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर सुबह काम पर जा रहे दो साइकिल पर सवार 4 मजदूरों को एक अनियंत्रित कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो मजदूर की मौत हो गई. वहीं, 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे में सुपाई गांव निवासी 55 साल के धनेश्वर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कलावन गांव निवासी बेचन प्रजापती की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल छुपाई गांव के बसंत और अमन का मगध मेडिकल में इलाज जारी है.

मजदूरी करने जा रहे थे मुरैनिया
इन घायलों के पड़ोसी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों इसकी स्थिति बेहद नाजुक है. वहीं, धनेश्वर मांझी के बेटे मंटू ने बताया कि उसके पिता और बेचन प्रजापती अन्य मजदूरों के साथ अलग-अलग साइकिल से मजदूरी करने मुरैनिया जा रहे थे. इसी बीच शेरघाटी से औरंगाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार चारों मजदूरों को पीछे से रौंद दिया. वहीं, इस हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया.

उचित मुआवजा देने की मांग
सड़क हादसे में मारे के मजदूरों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सभी बेहद ही गरीब परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतक धनेश्वर मांझी की 5 बेटी और 2 बेटे हैं. उसके परिवार को भरण पोषण की चिंता सता रही है. वहीं, इस घटना के बाद पंचायत के मुखिया ने पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पीड़ितों से पूछताछ की जा रही. साथ ही पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाने ले आई.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.