ETV Bharat / state

गया: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो किशोर की मौत, पसरा मातम - गया समाचार

जिले में पइन में स्नान करने गए तीन किशोरों में से दो की डूबकर मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के घर मातम पसर गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही बीडीओ ने पीड़ित परिजनों को आवश्यक सरकारी योजना का लाभ देने की बात कही है.

two teenagers die by drowning in pit filled with water
दो किशोर की मौत
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:41 AM IST

गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुखदेवचक धर्मारण पइन में स्नान करने गए दो किशोर के डूबने से मौत हो गई, जबकि एक की जान बाल-बाल बच गई. मृतक किशोरों की पहचान सुखदेवचक गांव के रामजी यादव के ज्येष्ठ पुत्र सोनल कुमार (16 वर्ष) और गौरबिगहा गांव निवासी अमृत यादव के कनिष्ठ पुत्र वारिस कुमार (16 वर्षीय) के रूप में की गई है. वहीं घटना में सकुशल बच निकले किशोर सेवाबिगहा गांव का मुन्नु कुमार है.
दो किशोर की मौत
जिले के मोहनपुर और बोधगया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सुखदेवचक गांव में तीनों किशोर जो आपस में दोस्त थे, स्नान करने का निर्णय लिया. तीनों दोस्त कुछ दिन पहले पुलिया बनाने के लिए जेसीबी से खोदे गए गड्ढे के जमा पानी में कूद गए. पानी की गहराई का आकलन न होने के कारण सोनल और बारिस की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं मुन्नु किसी तरह पानी से निकला और अपने साथियों के डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने नाला से दोनों किशोरों का शव निकालकर मामले की सूचना मोहनपुर पुलिस को दी.
घर में पसरा मातम
इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. छठी कक्षा के इन किशोरों के खो देने का गम हर ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही विधायक समता देवी घटनास्थल पर पहुंची और बीडीओ रंजीत कुमार सिंह से संबंधित मामले में आवश्यक पहल करने की बात कहीं. बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आवश्यक सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा.

गया: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुखदेवचक धर्मारण पइन में स्नान करने गए दो किशोर के डूबने से मौत हो गई, जबकि एक की जान बाल-बाल बच गई. मृतक किशोरों की पहचान सुखदेवचक गांव के रामजी यादव के ज्येष्ठ पुत्र सोनल कुमार (16 वर्ष) और गौरबिगहा गांव निवासी अमृत यादव के कनिष्ठ पुत्र वारिस कुमार (16 वर्षीय) के रूप में की गई है. वहीं घटना में सकुशल बच निकले किशोर सेवाबिगहा गांव का मुन्नु कुमार है.
दो किशोर की मौत
जिले के मोहनपुर और बोधगया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सुखदेवचक गांव में तीनों किशोर जो आपस में दोस्त थे, स्नान करने का निर्णय लिया. तीनों दोस्त कुछ दिन पहले पुलिया बनाने के लिए जेसीबी से खोदे गए गड्ढे के जमा पानी में कूद गए. पानी की गहराई का आकलन न होने के कारण सोनल और बारिस की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं मुन्नु किसी तरह पानी से निकला और अपने साथियों के डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों ने नाला से दोनों किशोरों का शव निकालकर मामले की सूचना मोहनपुर पुलिस को दी.
घर में पसरा मातम
इस घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. छठी कक्षा के इन किशोरों के खो देने का गम हर ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही विधायक समता देवी घटनास्थल पर पहुंची और बीडीओ रंजीत कुमार सिंह से संबंधित मामले में आवश्यक पहल करने की बात कहीं. बीडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आवश्यक सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.