ETV Bharat / state

गया: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने मामले को कराया शांत

गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

Fierce fighting on two sides
दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:24 PM IST

गया: जिले के विष्णुपद थाना के बहुआर चौरा हनुमान गली शाही मस्जिद के पास मंगलवार की रात को दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी की घटना हुई. इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. दो पक्षों में रोड़ेबाजी की खबर मिलते ही विष्णुपद थाना और सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को काफी समझाने के बाद रोड़ेबाजी की घटना पर किसी तरह काबू पाया.

मामूली विवाद को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने एक ठेले में टक्कर मार दी. इसके बाद मामूली कहासुनी हुई और मामला शांत करा दिया गया. इसी बीच वहां पर सक्रिय शराब माफियाओं ने मामले को तूल दे दिया. जिसके बाद मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू किया. इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया की खाने-पीने के मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई है. उन्होंने कहा कि इस मारपीट में शराब कारोबार करने वालों के संबंध में भी जानकारी मिल रही है.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना में अभी तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि एक ठेले में बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गया: जिले के विष्णुपद थाना के बहुआर चौरा हनुमान गली शाही मस्जिद के पास मंगलवार की रात को दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी की घटना हुई. इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. दो पक्षों में रोड़ेबाजी की खबर मिलते ही विष्णुपद थाना और सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को काफी समझाने के बाद रोड़ेबाजी की घटना पर किसी तरह काबू पाया.

मामूली विवाद को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने एक ठेले में टक्कर मार दी. इसके बाद मामूली कहासुनी हुई और मामला शांत करा दिया गया. इसी बीच वहां पर सक्रिय शराब माफियाओं ने मामले को तूल दे दिया. जिसके बाद मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू किया. इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया की खाने-पीने के मामले को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई है. उन्होंने कहा कि इस मारपीट में शराब कारोबार करने वालों के संबंध में भी जानकारी मिल रही है.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना में अभी तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि एक ठेले में बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.