गया : बिहार के गया में दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा गया जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत हरियो गांव के समीप नेशनल हाईवे 83 पर घटित हुआ. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.
गया सड़क हादसे में दो की मौत : बताया जा रहा है कि युवा दंपति खरीददारी करने के लिए गया शहर जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई है. मृतकों की शिनाख्त बोधगया के मस्तपुरा गांव के रहने वाले परमानंद प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र बंटू कुमार एवं उसकी 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क भी जाम किया. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और फिर जाम को हटाया. घटना करने वाले ट्रक को पकड़ा गया है. वहीं, उसका चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति गया की ओर जा रहे थे. वहीं ट्रक गया से डोभी की ओर जा रहा था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने बताया है कि ''तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.''
ये भी पढ़ें -
Gaya News: गया में हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, बस के शीशे तोड़े, देखें VIDEO
Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत