गया : बिहार के गया में युवा दंपती की संदिग्ध मौत हो गई. घटना का पता तब चला, जब बेटी अपनी मां को उठाने गई थी. इस बीच कोई हरकत नहीं देखी, तो शोर मचाया और फिर दोनों की मौत का मामला सामने आया. घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. यह गांव टनकुप्पा प्रखंड के अंतर्गत आता है.
गया में सोते हुए पति-पत्नी की मौत : जानकारी के अनुसार शिला गांव के रहने वाले दिनेश मिस्त्री (40 वर्ष) और उसकी पत्नी रिंकू देवी (35 वर्ष) बुधवार की रात में घर में सोए हुए थे. पति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. दिनेश मिस्त्री को बीती रात उल्टी हुई थी. इस बीच पुत्री काजल कुमारी अपनी मां को किसी काम को लेकर उठाने गई, तो कोई हरकत नहीं हुई. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया, तो लोग जुटे.
मौत को संदिग्ध मान रहे लोग : शोर सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे. दोनों को देखा गया तो मृत पाए गए. युवा दंपती की मौत हो जाने की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. वैसे तो दिनेश मिस्त्री की तबीयत खराब चल रही थी. इस बीच बीती रात को अचानक दोनों की मौत की खबर ने लोगों को स्तब्ध कर दिया. हालांकि सुप्तावस्था में एक साथ हुई दोनों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है.
दोनों की मौत पर उठ रहे सवाल : दिनेश मिस्त्री को बीती रात उल्टी हुई थी, तो माना जा सकता है, कि वह बीमार था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई हो, लेकिन उसकी पत्नी की मौत भी कैसे हो गई, ये ऐसे कई सवाल हैं, जो पति-पत्नी की मौत को संदिग्ध बना रहे. वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद ढिबर पंचायत की महिला मुखिया और फतेहपुर थाना की पुलिस को भी दी गई है. हालांकि, पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है.
पुत्र के आने के बाद होगा अंतिम संस्कार : वहीं, फिलहाल पति-पत्नी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश मिस्त्री का पुत्र जयकेश कुमार चेन्नई में रहता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह हवाई मार्ग से गया पहुंचेगा. उसके पहुंचने के बाद ही मौत के संबंध में कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
कारपेंटर का काम करता था दिनेश : बताया जाता है, कि दिनेश मिस्री दूसरे राज्य में कारपेंटर का काम करता था. उसे अपनी बेटी का शादी तय करनी थी, इसलिए फिलहाल में घर आया था. इस बीच पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. कुछ ग्रामीणों ने पति-पत्नी की मौत को लेकर पुलिसिया जांच की मांग की है.
मुखिया ने घर पर पहुंचकर किया दुख व्यक्त : वहीं, घटना की जानकारी के बाद ढिबर पंचायत की मुखिया रंजू देवी एवं मुखिया पति लालू यादव घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के परिवार को ढांढस बंंधाया. मुखिया और मुखिया पति ने इस घटना पर शोक जताया है.
मौत होने के बाद भी झाड़ फूंक करते रहे : वहीं जानकारी के अनुसार, युवा दंपती की मौत होने के बाद भी परिजन झाड़-फूंक में लगे रहे. उन्हें आशा थी कि झाड़ फूंक से दोनों जीवित हो जाएंगे. हालांकि इस अंधविश्वास का कोई लाभ नहीं हुआ और फिर अंतत: परिवार वालों ने दोनों को मृत माना और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे. हालांकि अंतिम संस्कार शुक्रवार को होने की संभावना है.
''इस मामले को देखा जा रहा है. हालांकि घर के परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही जा रही है. परिजनों का कहना है कि ठंड लगने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस इस मामले को देख रही है और जो स्थिति बनेगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''- कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष, फतेहपुर
ये भी पढ़ें :-
Gaya Crime: सासाराम के रहने वाले डेंटिस्ट की गया में संदिग्ध मौत, कमरे में जमीन पर पड़ा मिला शव
Gaya Crime: घर में अकेली रह रही विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका