गया: जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर एक महिला समेत दो की हत्या हो गई. पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर मगध मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इमामगंज थाना के सर्किल इंस्पेक्टर एजाज अहमद ने बताया कि पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही पुलिस नतीजे तक पहुंचेगी.
नवविवाहिता का शव बरामद
इमामगंज थाना क्षेत्र के भीड़हा ग्राम में पुलिस ने ग्रामीण अखिलेश यादव की 23 वर्षीय पत्नी सरिता देवी का शव बरामद किया. मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पुलिस के समक्ष दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये.
पेड़ से लटका मिला शव
वहीं, दूसरी ओर थाना क्षेत्र के ही विश्राम गांव में पुलिस ने पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान विश्राम गांव निवासी रामनंदन भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र जोगी भुइयां के रूप में की गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को जब्त कर मगध मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है.