गया: भवनपुर ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब बधार से दो दो शव बरामद किए गए. शव की पहचान भवनपुर ग्राम के रहने वाले हरेंद्र की पत्नी निरमा देवी और उनका भतीजा मृत्युंजय कुमार के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- रोहतास में सोन नदी में डूबे चार किशोरों का शव बरामद, 20 घंटे से चल रही थी तलाश
चाची और भतीजा का शव बरामद
जानकारी के अनुसार भवनपुर ग्राम के रहने वाले हरेंद्र की पत्नी निरमा देवी व उनका भतीजा मृत्युंजय कुमार बुधवार की मध्य रात्रि से ही घर से लापता थे. गुरुवार की सुबह खेतों में काम करने वाले लोगों ने बधार में दो शव देखे. शव मिलने की सूचना गांव वालों को दी गई. शव होने की सूचना मिलने पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों शवों की पहचान की.
'दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त ही मौत के कारणों का पता चल सकता है. परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.'- राहुल रंजन,पुलिस पदाधिकारी, टिकारी थाना
मामले की पड़ताल जारी
27 वर्षीय निरमा देवी और 18 वर्षीय मृत्युंजय कुमार उर्फ मिट्ठू की हत्या हुई है या यह आत्महत्या का मामला है इसकी जांच की जा रही है. टिकारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या या आत्महत्या ?
चाची-भतीजा की मौत कैसे हुई? हत्या है या आत्महत्या? यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. हालांकि मृत्युंजय के नाक से खून निकला हुआ था और उसके सिर में भी तीन जगह चोट के निशान थे. जबकि निरमा के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर टिकारी सीओ आनंद प्रकाश राम भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.