ETV Bharat / state

एटीएम हैकर गिरोह के दो सदस्य से झारखंड से गिरफ्तार, 2 फरार

झारखंड पुलिस ने एटीएम मशीन को मशीन हैक कर लोगों का पैसा निकालने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश गया जिले के निवासी हैं.

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:27 PM IST

Gaya
Gaya

पटना/सरायकेला: झारखंड पुलिस ने एटीएम मशीन को हैक कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रवि रंजन और निरंजन कुमार निराला के रूप में हुई. दोनों बदमाश गया और झारखंड के गिरिडीह जिला निवासी हैं.

चिमटा के सहारे निकालते थे पैसे

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एटीएम मशीन के पैसे निकलने वाले जगह पर चिमटा फंसा कर रख देते थे

जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता तो उसका नगद पैसा एटीएम के मशीन में ही फंस कर रह जाता था. जिसके बाद ये बदमाश बाद ने पैसे को निकाल लिया करता था.

एटीएम क्लोनिंग कर भी उड़ाते थे पैसे

पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, आसनसोल समेत झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर और सरायकेला जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं. एसपी ने आगे बताया कि एटीएम चोर गिरोह के यह सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम कर एटीएम को अपना निशाना बनाते थे.

बिना गार्ड वाले एटीएम को बनाते थे निशाना

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे उन्हें एटीएम को चुनते थे जहां पर गार्ड की तैनाती नहीं होती थी. इसके अलावा गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र में एटीएम क्लोनिंग कर कार्ड बदलकर भी लोगों के खाते से रुपए निकालने का काम करते हैं.

औजार समेत अन्य सामान बरामद

एसपी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. उन्होंने बताया उन्हें 18 सितंबर की शाम गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास स्थित एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे.

फरार बदमाश की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश बिहार के कुमार और लालू कुमार है. मौके से पुलिस ने एटीएम मशीन में फंसाने वाला 7 चिमटा, कांड में प्रयुक्त होंडा अमेज कार, चार अलग-अलग बैंक के क्लोन किए गए एटीएम समेत, पांच अन्य बैंक के एटीएम कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस से संपर्क कर रही है.

पटना/सरायकेला: झारखंड पुलिस ने एटीएम मशीन को हैक कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रवि रंजन और निरंजन कुमार निराला के रूप में हुई. दोनों बदमाश गया और झारखंड के गिरिडीह जिला निवासी हैं.

चिमटा के सहारे निकालते थे पैसे

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश एटीएम मशीन के पैसे निकलने वाले जगह पर चिमटा फंसा कर रख देते थे

जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता तो उसका नगद पैसा एटीएम के मशीन में ही फंस कर रह जाता था. जिसके बाद ये बदमाश बाद ने पैसे को निकाल लिया करता था.

एटीएम क्लोनिंग कर भी उड़ाते थे पैसे

पुलिस के गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि गिरोह के तार पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, आसनसोल समेत झारखंड के रांची, धनबाद, जमशेदपुर और सरायकेला जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं. एसपी ने आगे बताया कि एटीएम चोर गिरोह के यह सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम कर एटीएम को अपना निशाना बनाते थे.

बिना गार्ड वाले एटीएम को बनाते थे निशाना

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे उन्हें एटीएम को चुनते थे जहां पर गार्ड की तैनाती नहीं होती थी. इसके अलावा गिरोह के सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र में एटीएम क्लोनिंग कर कार्ड बदलकर भी लोगों के खाते से रुपए निकालने का काम करते हैं.

औजार समेत अन्य सामान बरामद

एसपी ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. उन्होंने बताया उन्हें 18 सितंबर की शाम गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास स्थित एक एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे.

फरार बदमाश की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि फरार बदमाश बिहार के कुमार और लालू कुमार है. मौके से पुलिस ने एटीएम मशीन में फंसाने वाला 7 चिमटा, कांड में प्रयुक्त होंडा अमेज कार, चार अलग-अलग बैंक के क्लोन किए गए एटीएम समेत, पांच अन्य बैंक के एटीएम कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस से संपर्क कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.