गयाः बिहार के गया में भाजपा नेता पर बममाजी (BJP leader attacked in Gaya) मामले में पुलिस ने दो अपराधियों की गिरफ्तार की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुशील सिंह उर्फ सुशील मोदी और आमिर खान के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तार औरंगाबाद और मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से की गई है. 31 मई को भाजपा नेता के घर पर कई बम विस्फोट किया गया था, जिसमें भाजपा नेता संतोष कुमार बाल बाल बच गए थे.
यह भी पढ़ेंः Attack On BJP Leader: भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमला, फेंके गए 4 बम
भाजपा नेता संतोष कुमार के घर पर हमलाः घटना जिले के डोभी थाना अंतर्गत करमौनी की है, जहां 31 मार्च को भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता के आवास पर हमला हुआ था. अपराधियों ने कई बम फेंके थे. इस घटना में भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता बाल-बाल बचे. घटना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने एसआईटी का गठन किया था. गठित टीम ने 2 अपराधियों की पूर्व में गिरफ्तारी कर ली थी. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही थी.
दो और अपराधी गिरफ्तारः भाजपा नेता के घर पर हमले के आरोप में दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुशील सिंह उर्फ सुशील मोदी और आमिर खान हैं. फिलहाल एक अपराधी अब भी फरार है. इस घटना में 5 लोगों को अब तक पुलिस चिह्नित कर चुकी है.
"भाजपा नेता के घर पर बीते 31 मई को हमला हुआ था. कई बम उनके घर पर फेंके गए थे. इस मामले को पुलिस की टीम ने गंभीरता से लिया था और एसआईटी गठित की गई थी. इस मामले में दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके नाम सुशील सिंह उर्फ सुशील मोदी और आमिर खान हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. 2 और अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. एक अपराधी अब भी फरार है. घटना का कारण पुरानी रंजिश और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है." -आशीष भारती, एसएसपी, गया.