गया: जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में घटित मॉब लिंचिंग मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, बताया यह जा रहा था कि भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह में तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा था. लेकिन भीड़ का शिकार हुए तीनों लोग जानवरों का शिकार करने वाले शिकारी निकले.
भागने के दौरान पेड़ से टकराई थी कार
वहीं, इस मामले पर टनकुप्पा थाना के थानाध्यक्ष विकास चंद्र का कहना है कि पिटाई के शिकार तीनों व्यक्ति महेर जंगल में लाइसेंसी राइफल और दो एयरगन के साथ जानवरों का शिकार करने निकले थे. शिकार के दौरान उन्होंने गोली चलाई. गोली चलाने की आवाज सुनकर गांव वाले भयभीत हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकारी को खदेड़ा. जिससे शिकारी अपना कार लेकर भागने लगे और इस दौरान उनका कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
शिकार करने का मुकदमा होगा दर्ज
इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों के साथ वन विभाग के डीएफओ को दे दी गई है. अवैध शिकार और पक्षियों को हताहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
क्या था मामला
दरअसल, इस मामले में पहले यह बात सामने आई थी कि जिले के महेर गांव में बच्चा चोर के संदेह में तीन लोगों को बूरी तरह से पीट दिया. बताया जा रहा था कि तीनों पीड़ित एक बच्चे के साथ कार में बैठकर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. गांव से लौटते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद भीड़ ने बच्चा चोर के संदेह में लोगों की पिटाई कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था.