गया: जिले के बाराचट्टी थाना गेट की जीटी रोड पर पुलिस ने संदेह पर एक ट्रक की तलाशी में 3 किलोग्राम डोडा के साथ ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए ट्रक चालक का नाम बलजीत सिंह और खलासी रेम्बो बताया जा रहा है. दोनों पंजाब के देरावबौनार थानां के ढमो गांव के रहने वाले है.
दरअसल, जिले के राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या-02 स्थित बाराचट्टी थाना गेट के सामने झारखण्ड की ओर आ रही ट्रक को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया. इस दौरान तीन थैली में अवैध मादक पदार्थ 3 किलोग्राम डोडा रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल कोटे से 12 विधान परिषद सदस्य मनोनीत, उपेन्द्र कुशवाहा को मिला 'घर वापसी' का इनाम
बहरहाल, राष्ट्रीय राज्यमार्ग-02 से बड़े से छोटे वाहनों में शराब, अफीम, गांजा, डोडा आदि मादक पदार्थ एक राज्य से दूसरे राज्य होकर तस्कर प्रतिदिन गुजरते है. इस कारण पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है.