ETV Bharat / state

गया: 27 बिहार बटालियन NCC की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 600 NCC कैडेट ने लिया भाग - 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कमांडेंट कर्नल दीप चंद ने बताया कि यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा. इसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं.

एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:52 PM IST

गया: मगध विश्वविद्यालय बोधगया के परीक्षा भवन में 27 बिहार बटालियन एनसीसी की और से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से गया और नालंदा के विभिन्न कॉलेजों से 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग लेंगे.

मामले की जानकारी देते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी ने बताया कि यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा. इसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. कैम्प के अंदर मुख्य रूप से तीन तरह के एनसीसी कैडेट हैं. पहला CATC-VIII है. इस कैटेगरी में 520 कैडेट है जिसे 27 बिहार बटालियन गया द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है.

gaya
600 NCC कैडेट ने लिया भाग

NCC कैडेट को दिया जा रहा प्रशिक्षण
दूसरा IGGBC है. इस कैटेगरी में 74 कैडेट है. इनके लिए यह कैम्प लॉन्च कैम्प माना जाता है क्योंकि इन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले RDC परेड में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है. अंतिम कैटेगरी है बेस्ट कैडेट. जिसमें 5 कैडेट है. कमांडेंट कर्नल दीप चंद ने बताया कि इन 10 दिनों में इन कैडेटों को अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और वो तमाम तरह का प्रशिक्षण दिया जाता जो सेना को दी जाती है.

मामले की जानकारी देते कमांडेंट कर्नल दीप चंद

शिविर में कई लोग हैं मौजूद
एनसीसी के इस प्रशिक्षण शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी 27 बिहार बटालियन गया के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव चौधरी, 42 बिहार बटालियन सासाराम, सूबेदार मेजर मोहम्मद परवेज, 27 बिहार बटालियन गया, श्री एस एन लालदेव, सूबेदार धर्मेन्द्र कुमार, सूबेदार एन के पांडेय, सूबेदार राजीव कुमार, गुलाब सिंह, रवि शंकर, सुनील कुमार, श्री विजय शंकर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं.

गया: मगध विश्वविद्यालय बोधगया के परीक्षा भवन में 27 बिहार बटालियन एनसीसी की और से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से गया और नालंदा के विभिन्न कॉलेजों से 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग लेंगे.

मामले की जानकारी देते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी ने बताया कि यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा. इसमें 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. कैम्प के अंदर मुख्य रूप से तीन तरह के एनसीसी कैडेट हैं. पहला CATC-VIII है. इस कैटेगरी में 520 कैडेट है जिसे 27 बिहार बटालियन गया द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है.

gaya
600 NCC कैडेट ने लिया भाग

NCC कैडेट को दिया जा रहा प्रशिक्षण
दूसरा IGGBC है. इस कैटेगरी में 74 कैडेट है. इनके लिए यह कैम्प लॉन्च कैम्प माना जाता है क्योंकि इन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले RDC परेड में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है. अंतिम कैटेगरी है बेस्ट कैडेट. जिसमें 5 कैडेट है. कमांडेंट कर्नल दीप चंद ने बताया कि इन 10 दिनों में इन कैडेटों को अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और वो तमाम तरह का प्रशिक्षण दिया जाता जो सेना को दी जाती है.

मामले की जानकारी देते कमांडेंट कर्नल दीप चंद

शिविर में कई लोग हैं मौजूद
एनसीसी के इस प्रशिक्षण शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी 27 बिहार बटालियन गया के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव चौधरी, 42 बिहार बटालियन सासाराम, सूबेदार मेजर मोहम्मद परवेज, 27 बिहार बटालियन गया, श्री एस एन लालदेव, सूबेदार धर्मेन्द्र कुमार, सूबेदार एन के पांडेय, सूबेदार राजीव कुमार, गुलाब सिंह, रवि शंकर, सुनील कुमार, श्री विजय शंकर व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद हैं.

Intro:Body:मगध विश्वविद्यालय बोधगया के परीक्षा भवन में 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से गया व नालंदा के विभिन्न कॉलेजों से 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग लेगे कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी ने बताया कि यह कैम्प 10 दिनों तक चलेगा। इस कैम्प में 600 एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।इस कैम्प के अंदर मुख्य रूप से तीन तरह के एनसीसी कैडेट है।पहला CATC-VIII है इस कैटेगरी में,520 कैडेट है जिसे 27 बिहार बटालियन गया द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।दूसरा IGGBC है इस कैटेगरी में 74 कैडेट है।इस कैटेगरी के कैडेट के लिए यह कैम्प लॉन्च कैम्प माना जाता है क्योंकि इन्हें दिल्ली में आयोजित होने वाले RDC परेड में शामिल होने के लिए तैयार किया जाता है। व अंतिम कैटेगरी है बेस्ट कैडेट का जिसमे 5 कैडेट है।कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी ने बताया कि इन 10 दिनों में इन कैडेटों को अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और वो हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाता जो सेना को दी जाती है।एनसीसी के इस प्रशिक्षण शिविर में कैम्प कमांडेंट कर्नल दीप चंद जी27 बिहार बटालियन गया के साथ-साथ डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल बलदेव चौधरी42 बिहार बटालियन सासाराम,सूबेदार मेजर मोहम्मद परवेज 27 बिहार बटालियन गया,श्री एस एन लालदेव,सूबेदार धर्मेन्द्र कुमार,सूबेदार एन के पांडेय,सूबेदार राजीव कुमार,गुलाब सिंह,रवि शंकर, सुनील कुमार,श्री विजय शंकर व अन्य पदाधिकारी भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.