गया: बोधगया में कोरोना वायरस के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. जिससे बोधगया के टूरिज्म पर खासा असर दिख रहा है. बोधगया में विश्व से पर्यटकों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. लेकिन दुनिया भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कारण पर्यटक बोधगया आने से कतरा रहे हैं.
टूरिस्ट सेक्टर पर दिख रहा असर
टूरिस्ट गाइड के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से बोधगया में टूरिस्ट न के बराबर आ रहे हैं. जिससे यहां के व्यवसाय और टूरिस्ट सेक्टर पर भारी प्रभाव पड़ रहा है. फरवरी और मार्च में यहां काफी टूरिस्ट आते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
नहीं आ रहे 80 फीसदी टूरिस्ट
बोधगया टूर एंड ट्रैवल्स के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण यहां 80 फीसदी टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं. मार्च में श्रीलंका से काफी पर्यटकों को बोधगया आते देखा जाता था. लेकिन वह अब न के बराबर आ रहे हैं.