गया: जिले में कोरोना वायरस के 2 और संदिग्ध मिले हैं. जहां कुल मरीजों की संख्या 13 हो चुकी हैं. वहीं, उनमें से 4 मरीजों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है.
दोनों संदिग्धों का हो रहा इलाज
दोनों संदिग्ध में से एक मरीज बांग्लादेश का रहने वाला है. जिसे गया रेलवे स्टेशन पर चिह्नित कर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरा मरीज जिले के मानपुर प्रखंड का रहने वाला है. जो नेपाल में रहता है. कुछ दिन पहले ही वह नेपाल से भारत लौटा था. ऐसे में सर्दी और खांसी की शिकायत होने पर उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
संदिग्धों की कुल संख्या हुई 13
इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि उक्त दोनों मरीजों का इलाज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक कुल 13 संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. जिनमें से 4 का इलाज चल रहा है. वहीं, जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.