ETV Bharat / state

गया: मूसलाधार बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर, मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा नुकसान - गया में लगातार बारिश से किसान परेशान

चक्रवाती तूफान 'यास' (Yaas Cyclone) के चलते लगातार हो रही बारिश से जेठूए फसल तो बर्बाद (Crop Waste) हो ही गए. अब मूंग, उड़द समेत अन्य गर्म फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों को भारी नुकसान की चिंता सता रही है.

लगातार बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक
लगातार बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:06 PM IST

गया (इमामगंज): कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पूरे बिहार समेत गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान 'यास' (Yaas Cyclone) के चलते बुधवार से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गयी है.

प्रखंड के गांव में स्थिति यह है कि बारिश के कारण खेत तालाब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण अब मूंग, उड़द समेत अन्य गरमा फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बेमौसम बरसात से मक्के की फसल को नुकसान, किसान परेशान

मूंग की फसल बर्बाद
सबसे अधिक नुकसान मूंग की फसल को हुआ है. खेतों में पानी जमा होने से फसल को भारी नुकसान होगा. अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है.

किसानों का कहना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. एक तो लॉकडाउन के कारण जो जेठुए की फसल लगकर तैयार हुए थी, उसे ही बेचकर किसी तरह पेट की आग बुझा रहे थे. हम लोगों ने सोचा कि अब किसी तरह कर्ज लेकर, मूंग की फसल तैयार करते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा. हम लोगों ने किसी तरह कर्ज लेकर मूंग की खेती की थी.

ये भी पढ़ें- यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

खेत में पानी जमा होने से नुकसान
लगातार हो रही बारिश से जेठूए फसल तो बर्बाद हो ही गए. अब खेतों में पानी जमा हो जाने के कारण मूंग और उड़द समेत अन्य फसल भी बर्बाद हो जाएंगे. ऐसे में हम लोगों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

इस संबंध में इमामगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक ने बताया कि मूसलाधार बारिश का पानी अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो इस बारिश से सबसे अधिक नुकसान मूंग की फसल को होगा.

मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा हो रहा नुकसान
मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा हो रहा नुकसान

ये भी पढ़ें- Yaas Cyclone In Bihar: एक क्लिक में जानें बिहार में यास चक्रवात पर पूरी जानकारी

लगातार बारिश से किसान परेशान
उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 30 मई तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. इसके लिए हमने अपने सभी कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मैं भी इस बारिश के बीच खेतों पर पहुंच कर सर्वेक्षण कर रहा हूं.

गया (इमामगंज): कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पूरे बिहार समेत गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान 'यास' (Yaas Cyclone) के चलते बुधवार से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गयी है.

प्रखंड के गांव में स्थिति यह है कि बारिश के कारण खेत तालाब नजर आ रहे हैं. जिसके कारण अब मूंग, उड़द समेत अन्य गरमा फसलों को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बेमौसम बरसात से मक्के की फसल को नुकसान, किसान परेशान

मूंग की फसल बर्बाद
सबसे अधिक नुकसान मूंग की फसल को हुआ है. खेतों में पानी जमा होने से फसल को भारी नुकसान होगा. अचानक मौसम में बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी जमा हो गया है.

किसानों का कहना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे. एक तो लॉकडाउन के कारण जो जेठुए की फसल लगकर तैयार हुए थी, उसे ही बेचकर किसी तरह पेट की आग बुझा रहे थे. हम लोगों ने सोचा कि अब किसी तरह कर्ज लेकर, मूंग की फसल तैयार करते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा. हम लोगों ने किसी तरह कर्ज लेकर मूंग की खेती की थी.

ये भी पढ़ें- यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

खेत में पानी जमा होने से नुकसान
लगातार हो रही बारिश से जेठूए फसल तो बर्बाद हो ही गए. अब खेतों में पानी जमा हो जाने के कारण मूंग और उड़द समेत अन्य फसल भी बर्बाद हो जाएंगे. ऐसे में हम लोगों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

इस संबंध में इमामगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरमनी पाठक ने बताया कि मूसलाधार बारिश का पानी अगर इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो इस बारिश से सबसे अधिक नुकसान मूंग की फसल को होगा.

मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा हो रहा नुकसान
मूंग-उड़द को सबसे ज्यादा हो रहा नुकसान

ये भी पढ़ें- Yaas Cyclone In Bihar: एक क्लिक में जानें बिहार में यास चक्रवात पर पूरी जानकारी

लगातार बारिश से किसान परेशान
उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 30 मई तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. इसके लिए हमने अपने सभी कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मैं भी इस बारिश के बीच खेतों पर पहुंच कर सर्वेक्षण कर रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.