ETV Bharat / state

गया: इस तालाब में तीन पिंडवेदियों पर एक-साथ होता है पिंडदान, ये है वजह - पिंडदान करने के बाद है गौदान का विधान

पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि अगर पितृ नाराज हो जाएं तो व्‍यक्ति का जीवन भी खुशहाल नहीं रहता है. उसे कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. पूर्णिमा से अमावस्या के ये 15 दिन पितरों के कहे जाते हैं.

रुक्मणी तलाब में तीन पिंडवेदियो पर एक-साथ होता है पिंडदान
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:07 PM IST

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर विभिन्न वेदियों पर पिंडादानियों की ओर से पिंडदान किया जा रहा है. वैसे तो गया में कई पिंडवेदियां बनाई गई है. जहां पिंडदानी अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं. लेकिन यहां रुक्मणी तालाब में तीन पिंडवेदियों पर एक-साथ पिंडदान होता है.

gaya
पिंडदान करते पिंडदानी

गौरतलब है कि रुक्मणी तालाब शहर के दक्षिणी क्षेत्र में है. ये तालाब ब्रह्ययोनी पहाड़ की तलहटी में स्थित है. रुक्मणी तालाब के पास पिंडदान करने से तीन पिंडवेदियों पर एक-साथ पिंडदान का कर्मकांड पूरा हो जाता है.

gaya
पिंडदान करने आए पिंडदानी

पिंडदान करने के बाद है गोदान का विधान
पुरोहित संदीप शास्त्री बताते हैं कि पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां पिंडदान करने का बहुत महत्व है. यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने यहीं पर यज्ञ करने के बाद गौदान किया था. इसलिए यहां पिंडदान करने के बाद गौदान का विधान है. वहीं, कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने राक्षसों का वध करके यहीं पर गदा धोया था और गदा को रखा था. इसलिए यहां गदालोल पिंडवेदी भी विराजमान है.

gaya
रुक्मणी तलाब

पितृपक्ष का महत्व
पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि अगर पितृ नाराज हो जाएं तो व्‍यक्ति का जीवन भी खुशहाल नहीं रहता है. उसे कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. पूर्णिमा से अमावस्या के ये 15 दिन पितरों के कहे जाते हैं. इन 15 दिनों में पितरों को याद किया जाता है और उनका तर्पण किया जाता है. महाभारत के पांच पांडव में भीम ने यहां पिंडदान करने के बाद अपने अंगूठे से पत्थर को दबाया था. इसलिए यहां भीम वेदी भी विराजमान है. इन तीनों वेदियों पर एक साथ पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न की जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

रुक्मणी तलाब में तीन पिंडवेदियो पर एक-साथ होता है पिंडदान

28 सितंबर तक मनाया जायेगा पितृ पक्ष
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किये जाने वाले श्राद्ध को पितृ पक्ष और महालय के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 14 से 28 सितंबर तक श्राद्धपक्ष मनाया जा रहा है. बताया जाता है कि जिन घरों में पितरों को याद किया जाता है. वहां हमेशा खुशहाली रहती है. इसलिए पितृ पक्ष में पृथ्वी लोक में आए हुए पितरों का तर्पण किया जाता है. पितृ पक्ष के अवसर पर लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण कर रहे हैं.

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर विभिन्न वेदियों पर पिंडादानियों की ओर से पिंडदान किया जा रहा है. वैसे तो गया में कई पिंडवेदियां बनाई गई है. जहां पिंडदानी अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं. लेकिन यहां रुक्मणी तालाब में तीन पिंडवेदियों पर एक-साथ पिंडदान होता है.

gaya
पिंडदान करते पिंडदानी

गौरतलब है कि रुक्मणी तालाब शहर के दक्षिणी क्षेत्र में है. ये तालाब ब्रह्ययोनी पहाड़ की तलहटी में स्थित है. रुक्मणी तालाब के पास पिंडदान करने से तीन पिंडवेदियों पर एक-साथ पिंडदान का कर्मकांड पूरा हो जाता है.

gaya
पिंडदान करने आए पिंडदानी

पिंडदान करने के बाद है गोदान का विधान
पुरोहित संदीप शास्त्री बताते हैं कि पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां पिंडदान करने का बहुत महत्व है. यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने यहीं पर यज्ञ करने के बाद गौदान किया था. इसलिए यहां पिंडदान करने के बाद गौदान का विधान है. वहीं, कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने राक्षसों का वध करके यहीं पर गदा धोया था और गदा को रखा था. इसलिए यहां गदालोल पिंडवेदी भी विराजमान है.

gaya
रुक्मणी तलाब

पितृपक्ष का महत्व
पितृपक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. ऐसी मान्‍यता है कि अगर पितृ नाराज हो जाएं तो व्‍यक्ति का जीवन भी खुशहाल नहीं रहता है. उसे कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. पूर्णिमा से अमावस्या के ये 15 दिन पितरों के कहे जाते हैं. इन 15 दिनों में पितरों को याद किया जाता है और उनका तर्पण किया जाता है. महाभारत के पांच पांडव में भीम ने यहां पिंडदान करने के बाद अपने अंगूठे से पत्थर को दबाया था. इसलिए यहां भीम वेदी भी विराजमान है. इन तीनों वेदियों पर एक साथ पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न की जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

रुक्मणी तलाब में तीन पिंडवेदियो पर एक-साथ होता है पिंडदान

28 सितंबर तक मनाया जायेगा पितृ पक्ष
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किये जाने वाले श्राद्ध को पितृ पक्ष और महालय के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 14 से 28 सितंबर तक श्राद्धपक्ष मनाया जा रहा है. बताया जाता है कि जिन घरों में पितरों को याद किया जाता है. वहां हमेशा खुशहाली रहती है. इसलिए पितृ पक्ष में पृथ्वी लोक में आए हुए पितरों का तर्पण किया जाता है. पितृ पक्ष के अवसर पर लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण कर रहे हैं.

Intro:रुक्मणी तलाब में तीन पिंडवेदियो पर एकसाथ होता है पिंडदान,
यहां पिंडदान करने से पितरों को होती है मोक्ष की प्राप्ति ।Body:गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर विभिन्न वेदियों पर पिंडादानियों के द्वारा पिंडदान कर्मकांड किया जा रहा है। वैसे तो गया शहर में कई पिंडवेदिया दिया है। जहां पिंडदानी अपने पितरों को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करते हैं।
वहीं शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है रुक्मणी तलाब। यह तालाब ब्रह्ययोनी पहाड़ की तलहटी में स्तिथ है। रुक्मणी तालाब के समीप पिंडदान करने से तीन पिंडवेदियो पर एक साथ पिंडदान कर्मकांड संपन्न होता है।
स्थानीय पंडा संदीप शास्त्री बताते हैं कि पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां पिंडादान करने पर एक साथ तीन पिंडवेदियो पर पिंडादान कर्मकांड संपन्न होता है। यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने यहीं पर यज्ञ करने के पश्चात गौ गोदान दिया था। इसलिए यहां पिंडदान करने के बाद गौ दान का विधान है। वही भगवान विष्णु ने राक्षसों का वध करके यहीं पर गदा को धोया था और गदा को रखा था, इसलिए यहां गदालोल पिंडवेदी भी विराजमान है। वहीं पांच पांडव में भाई भीम ने यहां पिंडदान करने के बाद अपने अंगूठे से पत्थर को दबाया था। इसलिए यहां भीम वेदी भी विराजमान है। इन तीनों वेदियों पर एक साथ पिंडदान की प्रक्रिया संपन्न की जाती है। ऐसा माना जाता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को सदलोक की प्राप्ति होती है।
वही यहां पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों का कहना है कि पौराणिक धार्मिक मान्यता के अनुसार यहां एक रुक्मणी तालाब के समीप एक साथ तीन वेदियों पर पिंडदान होता है। यहां पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी कामना के साथ यहां पिंडदान कर रहे हैं।

बाइट- संदीप शास्त्री, स्थानीय पंडा।
बाइट- रामवतार गुप्ता, पिंडदानी आंध्रप्रदेश।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.