गयाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों को वाहन ने रौंद दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
पांच सदस्यों को रौंदा
दरअसल शंकरपुर गांव के के पास अपने दरवाजे पर एक ही परिवार के पांच लोग खड़े थे. इस बीच तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी लोगों को रौंदते हुए पलट गई. जिसमें मां पुष्पा कुमारी, बेटी अंकिता कुमारी और एक बेटे की मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
वहीं, दो घायलों का इलाज जेपीएन अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया इमामगंज मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. ग्रामीण मुकेश ने बताया कि पीड़ित परिवार गरीब है. हादसा के बाद उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
टर्निंग प्वॉईंट की वजह से हुई दुर्घटना
मुकेश ने कहा कि सड़क पर बने टर्निंग प्वॉईंट की वजह से यह दुर्घटना हुई है. हमलोग चाहते हैं कि डीएम और एसपी आकर इसका जायजा ले. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आने के बाद ही जाम हटेगा.
पहुंची तीन थानों की पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, तीन थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी. बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटना की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कई जगह टर्निंग प्वॉइंट और डिवाइडर से टकराने से कई लोगों की जान चली जाती है.