ETV Bharat / state

'गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया था, जिसके बाद उन्हें बुद्धत्व की हुई थी प्राप्ति' : दलाई लामा - Dalai Lama In Bodhgaya

Dalai Lama In Bodhgaya : बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आज से टीचिंग कार्यक्रम शुरू हुआ. टीचिंग तीन दिवसीय है, जो कि 29 दिसंबर से शुरू होकर 30 और 31 दिसंबर को भी आयोजित होगी. इससे लोग काफी प्रसन्न दिखाई पड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 9:57 PM IST

देखें रिपोर्ट.

गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन शुक्रवार से शुरू हुआ. यह प्रवचन तीन दिनों तक चलेगा. इसमें तकरीबन 5 दर्जन देशों के 50 से 60 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए और बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के प्रवचन का लाभ उठाए. बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन प्रवचन के दौरान 14 वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उतनी ही स्पष्टता आएगी. इससे सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया. पुण्य का संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई.

कालचक्र मैदान में पहले दिन का टीचिंग हुआ संपन्न : कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन हो रहा है. पहले दिन शुक्रवार को प्रवचन हुआ, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह श्रद्धालु तकरीबन 5 दर्जन से अधिक देशों से बोधगया को पहुंचे हैं और बौद्ध धर्म गुरू के प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं. इस टीचिंग का दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण हो रहा है.

दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण
दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण

''जो मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उसमें उतनी स्पष्टता आएगी. चिंतन से सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. हर मनुष्य को इसकी कोशिश करनी चाहिए. कोशिश से निश्चित तौर पर लाभ होता है. वहधि चित्त की प्रार्थना भी आवश्यक है. गौतम बुद्ध ने भी पुण्य का संचय किया था. गौतम बुद्ध के पुण्य संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई. हम लोग जितना ज्यादा चिंतन करेंगे, क्लेश उतने ही कम होते चले जाएंगे.''- दलाई लामा, 14 वें बौद्ध धर्मगुरु

दलाई लामा को सुनते श्रद्धालु.
दलाई लामा को सुनते श्रद्धालु.

'मन प्रसन्न हो गया' : स्विट्जरलैंड से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का प्रवचन सुनने आई डेकली डाॅकर ने कहा कि. ''आज मन प्रसन्न हो गया है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने ज्ञान बांटा है. दिल को काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा है कि सहनशक्ति बनाईए. बोधि चित्त को प्राप्त कीजिए.'' वहीं, अरुणाचल के हेड लामा धर्मदास ने कहा कि ''मन को शुद्ध करने का ज्ञान बौद्ध धर्म गुरू ने दिया है.''

टीचिंग कार्यक्रम में लोगों की भीड़.
टीचिंग कार्यक्रम में लोगों की भीड़.

तिब्बती मॉनेस्ट्री से कालचक्र मैदान पहुंचे दलाई लामा : सुबह के 7:40 बजे अपने प्रवास स्थल तिब्बती मॉनेस्ट्री से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा निकले. इसके बाद वे कालचक्र मैदान पहुंचे. कालचक्र मैदान में बने विशाल पंडाल में ही टीचिंग कार्यक्रम आयोजित है. इसके लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है.

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म के अनुयायी.
बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म के अनुयायी.

तीन बड़े पंडाल, बुद्धा स्टैच्यू का किया उद्घाटन : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन के लिए तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इस पंडाल में ही बौद्ध श्रद्धालु बैठकर दलाई लामा का प्रवचन का लाभ उठा रहे. दलाई लामा द्वारा कालचक्र मैदान में बुद्धा स्टैच्यू का उद्घाटन किया गया. काल चक्र मैदान में यह पहला बुद्ध स्टैच्यू बना है. इसमें भगवान बुद्ध कमल धारण कर ध्यान की मुद्रा में विराजमान हैं.

बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़.
बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिक्योरिटी के अलावे तिब्बती सिक्योरिटी की बड़ी भागीदारी है. चप्पे -चप्पे पर पुलिस की तैनाती टीचिंग स्थल और उसके आसपास की गई है. वहीं, पूरे एरिया को सीसीटीवी की जद में रखा गया है.

ये भी पढ़ें :-

बोधगया में दलाई लामा का किचन, तीन महाकड़ाही में एक बार में 90 हजार लोगों के लिए बनेगी चाय

बुद्ध की ज्ञानस्थली से बोले दलाईलामा, दूसरों को सुख पहुंचा कर ही विश्व में लाई जा सकती है शांति

दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

देखें रिपोर्ट.

गया : बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन शुक्रवार से शुरू हुआ. यह प्रवचन तीन दिनों तक चलेगा. इसमें तकरीबन 5 दर्जन देशों के 50 से 60 हजार बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए और बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के प्रवचन का लाभ उठाए. बोधगया के कालचक्र मैदान में पहले दिन प्रवचन के दौरान 14 वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उतनी ही स्पष्टता आएगी. इससे सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. गौतम बुद्ध ने पुण्य का संचय किया. पुण्य का संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई.

कालचक्र मैदान में पहले दिन का टीचिंग हुआ संपन्न : कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवचन हो रहा है. पहले दिन शुक्रवार को प्रवचन हुआ, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए. यह श्रद्धालु तकरीबन 5 दर्जन से अधिक देशों से बोधगया को पहुंचे हैं और बौद्ध धर्म गुरू के प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं. इस टीचिंग का दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण हो रहा है.

दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण
दर्जन भर भाषाओं में एफएम से प्रसारण

''जो मनुष्य जितना चिंतन करेगा, उसमें उतनी स्पष्टता आएगी. चिंतन से सूक्ष्म चित स्पष्ट हो जाता है. हर मनुष्य को इसकी कोशिश करनी चाहिए. कोशिश से निश्चित तौर पर लाभ होता है. वहधि चित्त की प्रार्थना भी आवश्यक है. गौतम बुद्ध ने भी पुण्य का संचय किया था. गौतम बुद्ध के पुण्य संचय के बाद उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई. हम लोग जितना ज्यादा चिंतन करेंगे, क्लेश उतने ही कम होते चले जाएंगे.''- दलाई लामा, 14 वें बौद्ध धर्मगुरु

दलाई लामा को सुनते श्रद्धालु.
दलाई लामा को सुनते श्रद्धालु.

'मन प्रसन्न हो गया' : स्विट्जरलैंड से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा का प्रवचन सुनने आई डेकली डाॅकर ने कहा कि. ''आज मन प्रसन्न हो गया है. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने ज्ञान बांटा है. दिल को काफी शांति मिली है. उन्होंने कहा है कि सहनशक्ति बनाईए. बोधि चित्त को प्राप्त कीजिए.'' वहीं, अरुणाचल के हेड लामा धर्मदास ने कहा कि ''मन को शुद्ध करने का ज्ञान बौद्ध धर्म गुरू ने दिया है.''

टीचिंग कार्यक्रम में लोगों की भीड़.
टीचिंग कार्यक्रम में लोगों की भीड़.

तिब्बती मॉनेस्ट्री से कालचक्र मैदान पहुंचे दलाई लामा : सुबह के 7:40 बजे अपने प्रवास स्थल तिब्बती मॉनेस्ट्री से बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा निकले. इसके बाद वे कालचक्र मैदान पहुंचे. कालचक्र मैदान में बने विशाल पंडाल में ही टीचिंग कार्यक्रम आयोजित है. इसके लिए तीन विशाल पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है.

बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म के अनुयायी.
बोधगया पहुंचे बौद्ध धर्म के अनुयायी.

तीन बड़े पंडाल, बुद्धा स्टैच्यू का किया उद्घाटन : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के प्रवचन के लिए तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. इस पंडाल में ही बौद्ध श्रद्धालु बैठकर दलाई लामा का प्रवचन का लाभ उठा रहे. दलाई लामा द्वारा कालचक्र मैदान में बुद्धा स्टैच्यू का उद्घाटन किया गया. काल चक्र मैदान में यह पहला बुद्ध स्टैच्यू बना है. इसमें भगवान बुद्ध कमल धारण कर ध्यान की मुद्रा में विराजमान हैं.

बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़.
बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिक्योरिटी के अलावे तिब्बती सिक्योरिटी की बड़ी भागीदारी है. चप्पे -चप्पे पर पुलिस की तैनाती टीचिंग स्थल और उसके आसपास की गई है. वहीं, पूरे एरिया को सीसीटीवी की जद में रखा गया है.

ये भी पढ़ें :-

बोधगया में दलाई लामा का किचन, तीन महाकड़ाही में एक बार में 90 हजार लोगों के लिए बनेगी चाय

बुद्ध की ज्ञानस्थली से बोले दलाईलामा, दूसरों को सुख पहुंचा कर ही विश्व में लाई जा सकती है शांति

दलाई लामा बोले - 'बोधगया की पावन भूमि विश्व की सबसे खास स्थली में एक, यहां मिलती है सभी को शांति'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.