गया: बिहार के गया में दो देसी कट्टे के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three Criminals Arrested With Arms In Gaya) किए गए. ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे. इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और छापा मारकर तीन अपराधियों को रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी.
यह भी पढ़ें: AK 56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, एक साथ 7 जवानों की ली थी जान
पुलिस ने छापेमारी कर तीन को दबोचा: जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी डोभी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए थे. जिसकी सूचना मिलते ही गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने विशेष टीम का गठन सिटी एसपी के नेतृत्व में किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धिरजा पुल के दादपुर नहर वाली पुल के पास घेराबंदी कर छापेमारी की गई. जिसमें तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए. ये लोग इलाके में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
"तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से दो देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. तीनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे" -के.रामदास, एएसपी, शेरघाटी
कुख्यात बल्ली भुईयां भी गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बल्ली भुईया, पिन्टु सिंह और नितेश कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार बल्ली भुईयां काफी कुख्यात रहा है. उसके खिलाफ झारखंड में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. एएसपी शेरघाटी के.रामदास ने बताया कि तीन कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से दो देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. तीनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे.