ETV Bharat / state

गया: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

डीएसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी व्यवसाईयों से आग्रह किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें, उनकी सरकारी दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

हथियार समेत अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:15 PM IST

गया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान अंजार आलम, पप्पू अंसारी और इन्तेखाव आलम के रूप में हुई है. इनके पास से 2 देसी कट्टा, एक सिक्सर और दो गोली बरामद की गई है. बताया जाता है कि पकड़े गये अपराधियों ने पिछले दिनों इमामगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारी थी.

व्यवसाईयों से अपील
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि ये तीनों अपराधी बाजार में रहकर पुलिस की गतिविधियां शौकत अली के ठिकानों पर पहुंचाते थे. डीएसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी व्यवसायियों से आग्रह किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें उनकी सरकारी दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

gaya
हथियार बरामद

अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 19 अगस्त को इमामगंज बाजार स्थित मोहिनी ज्वेलर्स के संचालक अभय कुमार और 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर गोलीबारी हुई थी. मामले के मुख्य अभियुक्त गुरूआ थानाक्षेत्र के पुनौल गांव के रहने वाला मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा थानाक्षेत्र के चपरी गांव का रहने वाला मोहम्मद मुस्तफा एवं रानीगंज बाजार को रहने वाला प्रीतम कुमार उर्फ इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है.

शौकत अली के लिए ही काम करते थे अपराधी
उन्होंने बताया कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त अमानुल्लाह क्षेत्र के चर्चित आतंक शौकत अली के लिए काम करता है. 19 अगस्त को स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार पर अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. घटना के दिन इसका लोकेशन इमामगंज बाजार में ही था. चपरी गांव के रहने वाले मुस्तफा के घर पर ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी और यह भी शौकत अली के लिए ही काम करता है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी

शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, प्रीतम कुमार शौकत अली के लिए क्षेत्र से लेवी वसूलने का काम करता है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर भी अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. इसके एवज में शौकत अली ने अमानुल्लाह को 25 हजार रूपये दिए थे. उन्होंने बताया कि जिस दिन मेडिकल हॉल संचालक पर गोलीबारी हुई थी उसके सीसीटीवी फूटेज में अमानुल्लाह ही दिखाई दे रहा है. इन सबों का बहुत बड़ा नेटवर्क है और दर्जनों बदमाश इस धंधे में जूडे़ हुए है. इन सबों को गिरफ्तारी करने के लिए एक रणनीति बनाकर पुलिस काम कर रही है. बहुत जल्द ही कई लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर क्षेत्र का आतंक शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया अपराध
क्षेत्र के व्यवसायिओं के पास आये दिन सुनिल टाइगर एवं नदीम अख्तर के नाम से लेवी के लिए धमकी भरा कॉल आता था. कई व्यवसायिओं ने लेवी के लिए आये फोन की सूचना लिखित और मौखिक तौर पर पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. इसी क्रम में सभी बदमाशों को इमामगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया है कि नाम बदलकर शौकत अली ही व्यवसायिओं के पास धमकी भरा कॉल किया किया करता था.

गया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान अंजार आलम, पप्पू अंसारी और इन्तेखाव आलम के रूप में हुई है. इनके पास से 2 देसी कट्टा, एक सिक्सर और दो गोली बरामद की गई है. बताया जाता है कि पकड़े गये अपराधियों ने पिछले दिनों इमामगंज बाजार में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारी थी.

व्यवसाईयों से अपील
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि ये तीनों अपराधी बाजार में रहकर पुलिस की गतिविधियां शौकत अली के ठिकानों पर पहुंचाते थे. डीएसपी ने मीडिया के माध्यम से सभी व्यवसायियों से आग्रह किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें उनकी सरकारी दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

gaya
हथियार बरामद

अपराधी गिरफ्तार
डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 19 अगस्त को इमामगंज बाजार स्थित मोहिनी ज्वेलर्स के संचालक अभय कुमार और 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर गोलीबारी हुई थी. मामले के मुख्य अभियुक्त गुरूआ थानाक्षेत्र के पुनौल गांव के रहने वाला मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा थानाक्षेत्र के चपरी गांव का रहने वाला मोहम्मद मुस्तफा एवं रानीगंज बाजार को रहने वाला प्रीतम कुमार उर्फ इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है.

शौकत अली के लिए ही काम करते थे अपराधी
उन्होंने बताया कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त अमानुल्लाह क्षेत्र के चर्चित आतंक शौकत अली के लिए काम करता है. 19 अगस्त को स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार पर अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. घटना के दिन इसका लोकेशन इमामगंज बाजार में ही था. चपरी गांव के रहने वाले मुस्तफा के घर पर ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी और यह भी शौकत अली के लिए ही काम करता है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी

शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
वहीं, प्रीतम कुमार शौकत अली के लिए क्षेत्र से लेवी वसूलने का काम करता है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर भी अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. इसके एवज में शौकत अली ने अमानुल्लाह को 25 हजार रूपये दिए थे. उन्होंने बताया कि जिस दिन मेडिकल हॉल संचालक पर गोलीबारी हुई थी उसके सीसीटीवी फूटेज में अमानुल्लाह ही दिखाई दे रहा है. इन सबों का बहुत बड़ा नेटवर्क है और दर्जनों बदमाश इस धंधे में जूडे़ हुए है. इन सबों को गिरफ्तारी करने के लिए एक रणनीति बनाकर पुलिस काम कर रही है. बहुत जल्द ही कई लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर क्षेत्र का आतंक शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया अपराध
क्षेत्र के व्यवसायिओं के पास आये दिन सुनिल टाइगर एवं नदीम अख्तर के नाम से लेवी के लिए धमकी भरा कॉल आता था. कई व्यवसायिओं ने लेवी के लिए आये फोन की सूचना लिखित और मौखिक तौर पर पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी. इसी क्रम में सभी बदमाशों को इमामगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया है कि नाम बदलकर शौकत अली ही व्यवसायिओं के पास धमकी भरा कॉल किया किया करता था.

Intro:Body:इमामगंज बाजार में पिछले दिनों स्वर्ण व्यवसाई पर गोलीबारी करने व घटना सामिल आरोपी को इमामगंज पुलिस ने पकड़ने में बहुत बडा कामयाबी हासिल की है।
इमामगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 2 कट्टा एवं एक सिक्सर बरामद किया है,
दो गोली भी बरामद किया है। इसी छापेमारी के दौरान विश्रामपुर निवासी अंजार आलम घर से एक कट्टा, छकरबंधा गांव के पप्पू अंसारी उर्फ शाने अली के पास से एक सिक्सर, छकरबंधा गाँव के इन्तेखाव आलम के पास है एक देसी कट्टा बरामद किया।
बरामद हथियार
इसमें डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि यह तीनों अपराधी बाजार में रहकर पुलिस की गतिविधियां शौकत अली के ठिकानों पर पहुंच आता था और शौकत अली का सहयोग करते है। डीएसपी अजीत कुमार में बाजार वासियों से आगरा किया है कि दुकान में जो भी स्टाफ रखें उनके पास से सरकारी दस्तावेज जरूर अपने पास रखें यदि वह संदिग्ध हालत में मिले इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। छापेमारी क्रम में पुलिस में 8 क्विंटल 18 केजी गोंडा सहित एक पिक अप व चालक सहित दो अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 19 अगस्त को इमामगंज बाजार स्थित मोहिनी ज्वेलर्स के संचालक अभय कुमार पर एवं 22 जुलाई 2017 को न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर हुई गोलीबारी मामले के मुख्य अभियुक्त गुरूआ थाना क्षेत्र के पुनौल गांव के रहने वाला मोहम्मद अमानुल्लाह उर्फ इरफान उर्फ फलक सिंह खान उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावे थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा एवं रानीगंज बाजार को रहने वाला प्रीतम कुमार उर्फ इमरान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होने बताया कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त अमानुल्लाह क्षेत्र के चर्चित आतंक शौकत अली के लिए काम करता है. 19 अगस्त को स्वर्ण व्यवसायी अभय कुमार पर अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी. घटना के दिन साढे छह बजे शाम में अमानुल्लाह ने शौकत अली से बात किया था और साढे सात बजे घटना का अंजाम दिया था. घटना के दिन इसका लोकेशन इमामगंज बाजार में ही था. यह शौकत अली का दाहिना हाथ बताया जाता है. घटना के पूर्व चपरी गांव के रहने वाले मुस्तफा के घर पर ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी और यह भी शौकत अली के लिए ही काम करता है. वहीं प्रीतम कुमार शौकत अली के लिए क्षेत्र से लेवी बसूलने का काम करता है. उन्होने बताया कि 22 जुलाई 2017 न्यू भारत मेडिकल हॉल के संचालक राजन कुमार पर भी अमानुल्लाह ने ही गोली चलाई थी इसके एवज में शौकत अली ने घटना को अंजाम देने के लिए अमानुल्लाह को 25 हजार रूपये दिए थे. उन्होने बताया कि जिस दिन मेडिकल हॉल संचालक पर गोली बारी हुई थी उसका सीसीटीवी फूटेज में अमानुल्लाह ही दिखाई दे रहा है. इन सबों का बहुत बड़ा नेटवर्क है और दर्जनों बदमाश इस धंधे में जूडे़ हुए है. इन सबों को गिरफ्तारी करने के लिए एक रणनीति बनाकर पुलिस काम कर रही है. बहुत जल्द ही कई लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इधर क्षेत्र का आतंक शौकत अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.
सुनिल टाईगर व नदीम अख्तर के नाम पर व्यवसाइयों के पास आता था कॉल
क्षेत्र के व्यवसायिओं के पास आये दिन सुनिल टाइगर एवं नदीम अख्तर के नाम से लेवी के लिए धमकी भरा कॉल आया करता था. कई व्यवसायिओं ने लेवी के लिए आये फोन की सूचना लिखित या मौखिक तौर पर पुलिस को दिया करते थे. पुलिस ने भी इसकी तहकिकात में जूटी हुई थी. इसी बीच इन सबों बदमाशों की गिरफ्तारी इमामगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कर लिया है. इन सबों से पुछताछ के दौरानं बदमाशों ने कबूल किया है कि नाम बदलकर शौकत अली ही व्यवसायिओं के पास धमकी भरा कॉल किया किया करता थाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.