गया: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के परिसर से खड़े बाइक की डिक्की से सात लाख 40 हजार रुपयों की चोरी की गई है. पीड़ित ने सुरक्षा गार्ड पर संदेह जताया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
डिक्की से पैसे गायब
दरअसल, जिले के परैया थाना क्षेत्र के खुशडीहरा गांव के रहने वाले विकास कुमार अपने भाई के जमीन का रजिस्ट्री कराने के लिए आए हुए थे. वह एसबीआई मेन ब्रांच से चेक के माध्यम से पैसे की निकासी कर अपने बाइक से रजिस्ट्री कराने ऑफिस पहुंचे थे. इसी क्रम में चोरों ने बाइक के डिक्की से लगभग साढ़े 7 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
निबंधन कार्यालय में अपने भाई का जमीन रजिस्ट्री के लिए आया था. मैं निबंधन कार्यालय में आया और पैसा अपने हाथ में रखा था. वहीं घर जाते समय पैसे को डिक्की में रखकर थोड़े समय के लिए हटा था. मैं घर जाकर डिक्की खोला तो उसमें पैसा नहीं था, जबकि मैं कही नहीं रुका था. इस चोरी में निबंधन कार्यालय में पदस्थापित सुरक्षा गार्ड का हाथ है. -विकास कुमार, पीड़ित
ये भी पढ़े: पटना: सीएम के जवाब पर तेजस्वी यादव ने सदन से किया वॉकआउट, सत्ता पक्ष ने कसा तंज
कार्यालय में नहीं लगा है कैमरा
निबंधन कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़भाड़ रहता है. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भी रजिस्ट्री ऑफिस के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी नहीं है. यदि सीसीटीवी लगा रहता तो चोरों की पहचान बड़ी आसानी हो सकती थी.