गयाः बिहार में मगध क्षेत्र के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है. कोरोना के दूसरी लहर के दौर में इस अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गयी है. अन्य अस्पतालों की तरह यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं है. यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'
सभी मरीजों मिल रहा ऑक्सीजन
बता दें कि इस अस्पताल के कोविड वार्ड में करीब 70 मरीज भर्ती हैं. सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन मिल पा रहा है. अस्पताल के कर्मियों ने जानकारी दी कि यहां पटना से ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने वाले गाड़ी दिन भर में दो से तीन बार सिलेंडर लेकर आती है. वही गया की एक कंपनी से दो सिलेंडर आता है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग, माफियाओं से मिले हैं ड्रग्स विभाग के अधिकारी: पप्पू यादव
ऑक्सीजन की खपत बढ़ी
कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में पहले की अपेक्षा यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ी है. अस्पताल की बाहरी व्यवस्था यानी स्टोरेज से अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है. बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी इमरजेंसी और शीशी आईसीयू संचालित हैं. इन वार्डों में भी हर दिन लगभग 20 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है.