गया: बिहार के गया में बेखौफ चोरों ने लखीसराय के सीओ के घर पर चोरी (Theft at Gaya house Lakhisarai CO house) की वारदात को अंजाम दिया है. घटना गया जिला अंतर्गत बेलागंज स्थित बंद आवास की है. सीओ के बंद घर सहित वसुधा केन्द्र और बजरंगबली के मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. इस दौरान बेखौफ चोरों ने लगभग 11 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. लखीसराय के सीओ का यह पैतृक मकान था जहां फिलहाल कोई नहीं रह रहा था.
पढ़ें-गया में बंद घर में सेंधमारी, 11 लाख की संपत्ति की चोरी
10 लाख की संपत्ति ले गए चोर: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कचनपुर गांव निवासी प्रो. रामाधार शर्मा के तीन पुत्र हैं. दो बेटे उत्तरप्रदेश में विभिन्न विभागों में पदस्थापित हैं. वहीं तीसरे पुत्र विवेक कुमार बिहार के लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड में अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं. पैतृक गांव कचनपुर में मकान में ताला लगा रहता है. इस बीच बीती रात को अपराधियों ने बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने मुख्य दरवाजा सहित घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर लाखों के जेवरात अन्य सामान लेकर फरार हो गए. लखीसराय सीओ के गया स्थित आवास से करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है.
मंदिर का दानपेटी ले गए चोर: दूसरी चोरी की घटना फतेहपुर गांव में हुई. अकथू कचनपुर पंचायत के वसुधा केन्द्र का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की सम्पत्ति की चोरी कर ली. चोर दुकान में मौजूद लैपटॉप सहित अन्य उपकरण को चुरा ले गए. साथ ही गांव के बजरंगबली मंदिर का दानपेटी को भी उखाड़ ले गए. चोरी की इस तरह की घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत है. सूचना के बाद बेलागंज थाना की पुलिस चोरी वाले गांव में पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. बेलागंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है.
"मामले की सूचना मिलने के बाद से पुलिस जांच कर रही है. घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है." -प्रशांत कुमार सिंंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज
पढ़ें-पटना: घर से लाखों की संपत्ति की चोरी, जांच में जुटी पुलिस