गया: बिहार के गया में एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी की घटना (Theft in a jewelery shop in Gaya ) हुई है. थाने से 250 मीटर की दूरी पर आभूषण दुकान से सेंधमारी कर चोर 40 लाख की ज्वेलरी लेकर चले गए. यह घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज बाजार की है. यहां मोहिनी ज्वेलर्स नाम के आभूषण दुकान में घंटों रुक कर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते रहे, किंतु पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. अब मामला सामने आने पर पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः ज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV का DVR भी ले भागे अपराधी
छेनी-हथौड़े से मोटे दीवार को काट डालाः जानकारी के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने सेंधमारी कर आभूषण दुकान की मोटी दीवार को छेनी- हथौड़े से काट दिया. इसके बाद आराम से चोरी की. दुकान के अंदर चोर घंटों तकर रुक कर चोरी करते रहे. अपराधी तकरीबन 40 लाख की सोने-चांदी के जेवरात समेट कर चलते बने. चोरी की जानकारी जब दुकान के मालिक को हुई तो उसने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
सीसीटीवी का फुटेज डीवीआर से किया डिलीट: मोहिनी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अभय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीती देर रात को उनकी दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब 40 लाख के आभूषण अलमीरा को तोड़कर अपराधी ले भागे हैं. कारोबारी ने बताया कि चोरी के बाद अपराधी सीसीटीवी का फुटेज डीवीआर से डिलीट कर गए. पूरी संभावना है कि शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. जिन्होंने मेरे दुकान की रेकी भी की होगी. पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व भी अपराधियों ने लेवी की मांग कर उसके ऊपर गोली चलाई थी.
"बीती देर रात को उनकी दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. करीब 40 लाख के आभूषण अलमीरा को तोड़कर अपराधी ले भागे हैं. कारोबारी ने बताया कि चोरी के बाद अपराधी सीसीटीवी का फुटेज डीवीआर से डिलीट कर गए" - अभय कुमार, प्रोपराइटर, मोहिनी ज्वेलर्स
जल्द ही गिरफ्त में होंगे अपराधी: इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि बीती रात को सेंधमारी कर मोहिनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरी की घटना हुई है. पीड़ित कारोबारी द्वारा बताया जा रहा है कि 40 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी हुई है. वहीं अपराधियों ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को डीवीआर से डिलीट कर दिया है. हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधी गिरफ्त में होंगे.
"सेंधमारी कर मोहिनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरी की घटना हुई है. पीड़ित कारोबारी द्वारा बताया जा रहा है कि 40 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी हुई है. वहीं अपराधियों ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को डीवीआर से डिलीट कर दिया है. हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है" -मनोज राम, डीएसपी इमामगंज