ETV Bharat / state

गया: 8 नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 60, जंक्शन पर नियमों की अनदेखी

कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. बिहार के गया जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने गया जंक्शन का जायजा लिया तो पाया कि यहां गाइडलाइन का सतर्कता से पालन नहीं किया जा रहा है.

Coronavirus in gaya
Coronavirus in gaya
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 4:03 PM IST

गया: गया में फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. और इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 60 के करीब पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई मेल एक्सप्रेस से मिले हैं. इसके बावजूद गया जंक्शन पर सतर्कता ना के बराबर देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 8 नए मामले आए सामने

बढ़ रहे कोरोना के मामले
गया जिले में पिछले दो सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को गया जिले के टिकारी प्रखण्ड में एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं लगभग हर दिन मुंबई मेल ट्रेन से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

Coronavirus in gaya
गया जंक्शन पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

गया जंक्शन पर नहीं दिख रही सतर्कता
कोरोना के नए मामले लगातार सामने आने के बावजूद गया में सतर्कता नहीं बरती जा रही है. ईटीवी भारत ने गया जंक्शन की मंगलवार को पड़ताल की. होली के अगले दिन छात्रों और प्रवासियों की भीड़ गया जंक्शन पर देखने को मिल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जंक्शन में इतनी भीड़ में कहीं भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे, और ना ही किसी यात्री का थर्मल स्क्रीनिंग ही किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

इधर गया जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक एस सिद्दीकी ने कहा कि "होली पर्व के पूर्व और होली के बाद भी गया जंक्शन, सुरक्षा और कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट पर है. गया जंक्शन पर हर मिनट कोरोना से बचाव की घोषणा की जा रही है. वहीं आरपीएफ यात्रियों को जागरूक करता है. यात्री भी काफी जागरूक हैं. जंक्शन के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मुंबई मेल, फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को जो गया जंक्शन पर उतर रहे है उनका कोरोना जांच करवाया जा रहा है. हर दिन उस ट्रेन से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं."

मुंबई मेल एक्सप्रेस से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम को नियुक्त किया है. अब मुंबई मेल के साथ दो और ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा मुंबई मेल एक्सप्रेस से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

गया: गया में फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आज आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. और इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 60 के करीब पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंबई मेल एक्सप्रेस से मिले हैं. इसके बावजूद गया जंक्शन पर सतर्कता ना के बराबर देखने को मिली.

यह भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 8 नए मामले आए सामने

बढ़ रहे कोरोना के मामले
गया जिले में पिछले दो सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को गया जिले के टिकारी प्रखण्ड में एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं लगभग हर दिन मुंबई मेल ट्रेन से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

Coronavirus in gaya
गया जंक्शन पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

गया जंक्शन पर नहीं दिख रही सतर्कता
कोरोना के नए मामले लगातार सामने आने के बावजूद गया में सतर्कता नहीं बरती जा रही है. ईटीवी भारत ने गया जंक्शन की मंगलवार को पड़ताल की. होली के अगले दिन छात्रों और प्रवासियों की भीड़ गया जंक्शन पर देखने को मिल रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जंक्शन में इतनी भीड़ में कहीं भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे, और ना ही किसी यात्री का थर्मल स्क्रीनिंग ही किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

इधर गया जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक एस सिद्दीकी ने कहा कि "होली पर्व के पूर्व और होली के बाद भी गया जंक्शन, सुरक्षा और कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट पर है. गया जंक्शन पर हर मिनट कोरोना से बचाव की घोषणा की जा रही है. वहीं आरपीएफ यात्रियों को जागरूक करता है. यात्री भी काफी जागरूक हैं. जंक्शन के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही मुंबई मेल, फिरोजपुर धनबाद एक्सप्रेस और जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को जो गया जंक्शन पर उतर रहे है उनका कोरोना जांच करवाया जा रहा है. हर दिन उस ट्रेन से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं."

मुंबई मेल एक्सप्रेस से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पिछले दो सप्ताह से मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम को नियुक्त किया है. अब मुंबई मेल के साथ दो और ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा मुंबई मेल एक्सप्रेस से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.