गयाः बिहार के गया महाबोधि मंदिर परिसर में कुत्तों का आंतक (Mahabodhi Temple In Gaya) बढ़ गया है. मंदिर में आए बोधि श्रद्धालुओं को इससे काफी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में बैठे श्रद्धालुओं पर कुत्ता किस तरह से भौंक रहा है. जब श्रद्धालु उसे भगाना चाहते हैं तो उन्हें ही खदेड़ देता है.
ऐसा नहीं है इसके बारे में गया मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था BTMC को जानकारी नहीं है, लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ श्रद्धालुओं को कुत्ते का भय से भागना पड़ता है. सड़क पर घूमने वाला कुत्ता मंदिर परिसर में घूसकर तांडव मचाते रहता है. इससे ध्यान लगाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
इस घटना में जब BTMC से जानकारी ली गई तो कहा गया कि यह पहली बार हुआ है. प्रशासन की कोशिश रहती है कि ऐसी घटना न हो, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो. बता दें कि 20 अक्टूबर को जब राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंची थीं, उस दौरान भी कुत्ता घुस गया था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया था. इस मामले में BTMC ने कहा कि समाधान निकाला जाएगा.
"अक्सर ऐसा नहीं होता है. यह कभी-कभी होता है. हमलोगों की कोशिश रहती है कि किसी को परेशानी हो. इसका समाधान किया जाएगा." - डॉ. महाश्वेता महारथी, सचिव, BTMC
गया का अंतराष्ट्रीय महाबोधि मंदिर में देश-विदेश से बौध श्रद्धालु ध्यान लगाने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर को यूनेस्कों ने विश्व धरोहर भी घोषित कर रखा है, फिर भी BTMC की ओर से इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है. स्थानीय लोगों ने इस ओर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के अलावा आसपास में भी कुत्तों का आंतक हो गया है. लोगों को जख्मी होने का डर बना रहता है.
यह भी पढ़ेंः
Bihar News: महाबोधि मंदिर के पास सिलेंडर ब्लास्ट, बम जैसा धमाका.. 100 से ज्यादा दुकानें जलीं