गया: जिले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा बाजार में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. पुलिस जगह-जगह पर निगरानी कर रही है.
दरअसल, सोमवार को होली पर्व के दौरान लोगों ने गाते-बजाते झुमटा जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद बढ़ गया. वहीं, देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई.
ये भी पढ़ें- बंदी के 5 साल बाद भी नहीं रुक रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, जानें कब-कब हुई ऐसी बड़ी घटना
गश्ती करते दिखे पुलिस अधिकारी
तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारी गश्ती करते नजर आए. वहीं, डंगरा बाजार की 90 प्रतिशत दुकान पूरी तरह से बंद रही. पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा. बोधगया डीएसपी अजय कुमार और अनुमण्डल पदाधिकारी उपेन्द्र पंडित ने पुलिस बल के साथ डंगरा, बगुला और मुसरशब्दा में फ्लैग मार्च भी निकाला. वही, दोनों गुटों को कहा गया कि आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखें.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में दोनों समुदाय के बीच अलग-अलग जाकर बातचीत भी किया गई. लोगों से अपील की गई कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें. इधर पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती बढ़ा दिया गया है.