गया: 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव गया पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. बिहार में डोमिसाइल कानून लागू होना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 50 प्रतिशत युवा पयालन कर चुके हैं. हर दूसरे घर से युवक प्रदेश से बाहर हैं. रोजगार के लिए बाहर गए हैं. प्रदेश में कोई भी उद्योग और कारखाना नहीं है. नोटबंदी के बाद कई कारखाने बंद हो गए. रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी पलायन कर रहे हैं. बिहार का पैसा दूसरे प्रदेशों में जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी हटाओ यात्रा: गया पहुंचे तेजस्वी यादव, कन्हैया के सवाल पर साधी चुप्पी
'डोमिसाइल कानून है जरूरी'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार में जब मैं डिप्टी सीएम था, तो लालू यादव ने डोमिसाइल कानून की मांग की थी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के पहले पड़ाव में गया पहुंचे. गया के शेरघाटी में जनसभा को संबोधित किया.