गयाः जिले में खेलने के दौरान एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः आखिर बिहार के किसान क्यों नहीं करना चाहते मक्के की खेती ?
बाराचट्टी इलाके का मामला
दरअसल, पूरा मामला बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत गोसाई पेसरा का है. जहां राधे कृष्ण प्रसाद का 14 वर्षीय बेटा मोहित कुमार अपने दो दोस्तों के साथ कटुई आहार के पास खेल रहा था.
ये भी पढ़ेंः रूपेश हत्याकांड: पूर्वांचल के शूटरों पर शक, 3 बाइक पर आए थे 6 अपराधी
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उस दौरान वहां टावर पर तैंतीस लाख बिजली की तार खींची जा रही थी. बच्चे खेल-खेल में तार में झुल रहे थे. तभी तार ऊपर खींच ले गई. अन्य दो बच्चों ने तो तार छोड़ दिया, लेकिन मोहित तार के साथ ऊंचाई पर चला गया और फिर हाथ छुटने से गिर पड़ा. जिससे उसे गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.