गया: बिहार के गया में विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह महिला ताइवान की रहने वाली है. गौरतलब हो कि इन दिनों चीन-ताइवान आदि इलाकों में कोरोना काफी कोहराम मचा रहा है. गया में ताइवानी महिला के पॉजिटिव (Taiwan woman found corona positive in Gaya) मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. महिला के संपर्क में आने वालों की सैंपल लेकर कोरोना जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें - कोरोना के बाद 20% लोगों में पोस्ट कोविड का असर, पटना एम्स के डॉक्टर से समझिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका
दिल्ली से बोधगया पहुंची महिला: गया में कोरोना शून्य पर करीब एक पखवारे से अधिक समय तक रहा. किन्तु अब फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. एक एक्टिव केस गया में पहले से ही था, जो 45 वर्षीय ताईवानी महिला के पॉजिटिव मिलने के साथ बढ़कर 2 हो गया है. विदेशी महिला ताइवान से दिल्ली पहुंची थी, जिसके बाद उसका बोधगया में आना हुआ. बोधगया में कोरोना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है.
महिला के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी: पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद विदेशी महिला को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस संबंध में डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि महिला ताइवान की रहने वाली है. वह दिल्ली से बोधगया को पहुंची थी, इस बीच उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उसके संपर्क में आने वालों की तलाश कर उनकी भी कोरोना जांच के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें - कोरोना ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत, विटामिन C की कमी से इन बीमारियों की चपेट में आ रहे मासूम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP