ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में किया पिंडदान, बोले- यहीं आकर मिलता है मोक्ष - sushma swaraj brother and sister-in-law did pind daan

सुषमा स्वराज के भाई ने कहा कि अपने पितरों और बहन की आत्मा की शांति के लिए गया जी आया हूं. यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नहीं मिलता, इसलिए यहां आकर मैंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है.

सुषमा स्वराज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 10:05 PM IST

गया: पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज और भाभी प्रिंयचाल भारद्वाज सोमवार को मोक्ष की नगरी गया जी में उनका पिंडदान करने पहुंचे. परिजनों ने यहां उनकी आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कर्मकांड किया.

भाई और भाभी ने किया श्राद्धकर्म
सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में अपने पितरों के साथ-साथ बहन सुषमा स्वराज को भी मोक्ष दिलाने के लिए श्राद्धकर्म किया. यहां उनके भाई और भाभी ने पिंडदान किया. यही नहीं जब आम लोगों को यह बात पता चली तो वो भी वहां पहुंच गए और पिंडदान की विधि में शामिल हुए.

gaya
पिंडदान करते सुषमा स्वराज के भाई और भाभी

पूर्वजों का किया पिंडदान
इस दौरान सुषमा स्वराज के भाई ने कहा कि अपने पितरों और बहन की आत्मा की शांति के लिए गया जी आया हूं. यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नहीं मिलता, इसलिए यहां आकर मैंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है. उन्होंने बताया कि आचार्य जी ने पूरे विधि विधान से यह श्राद्धकर्म कराया है.

सुषमा स्वराज के भाई और भाभी ने किया पिंडदान

पिछले साल वाजपेयी जी की अस्थियां हुईं थी विसर्जित
गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भी इसी मोक्षदायिनी फल्गु नदी में विसर्जित की गई थी. इस साल सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान किया गया.

गया: पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज और भाभी प्रिंयचाल भारद्वाज सोमवार को मोक्ष की नगरी गया जी में उनका पिंडदान करने पहुंचे. परिजनों ने यहां उनकी आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कर्मकांड किया.

भाई और भाभी ने किया श्राद्धकर्म
सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में अपने पितरों के साथ-साथ बहन सुषमा स्वराज को भी मोक्ष दिलाने के लिए श्राद्धकर्म किया. यहां उनके भाई और भाभी ने पिंडदान किया. यही नहीं जब आम लोगों को यह बात पता चली तो वो भी वहां पहुंच गए और पिंडदान की विधि में शामिल हुए.

gaya
पिंडदान करते सुषमा स्वराज के भाई और भाभी

पूर्वजों का किया पिंडदान
इस दौरान सुषमा स्वराज के भाई ने कहा कि अपने पितरों और बहन की आत्मा की शांति के लिए गया जी आया हूं. यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नहीं मिलता, इसलिए यहां आकर मैंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है. उन्होंने बताया कि आचार्य जी ने पूरे विधि विधान से यह श्राद्धकर्म कराया है.

सुषमा स्वराज के भाई और भाभी ने किया पिंडदान

पिछले साल वाजपेयी जी की अस्थियां हुईं थी विसर्जित
गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भी इसी मोक्षदायिनी फल्गु नदी में विसर्जित की गई थी. इस साल सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान किया गया.

Intro:मोक्ष की नगरी गया जी मे पूर्व भाजपा नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व सुषमा स्वराज के निधन के बाद पितृपक्ष के पावन अवसर पर उनके भाई हनुमत भारद्वाज व भाभी प्रिंयचाल भारद्वाज गया जी पहुँचे और उनके आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद के परिसर में अवस्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ उनका श्रद्धा कर्म और कर्मकांड किया।

Body:भाजपा के नेत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के भाई गया जी मे अपने पितरों के संग दिवंगत हुए बहन सुषमा स्वराज को मोक्ष दिलाने के लिए गया जी पहुँचे। यू तो ये कार्यक्रम उनके भाई और भाभी तक सीमित रहा,लेकिन सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान किया जा रहा है ये सुनते ही लोग चर्चा करने लगे। पिछले वर्ष अटल की अस्थियां इसी मोक्षदायिनी फल्गु विसर्जन किया गया था, और इस वर्ष सुषमा जी का पिंडदान इसी फल्गु में हो रहा है। शुरू से अटल के राह पर सुषमा चलती रही है आज जब मोक्ष की प्राप्ति कर रही है तब भी अटल की राह को चुना है।

सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज ने कहा पने पितरों औऱ बहन के लिए गया जी आया हूँ। यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नही मिलता ,इसलिए यहां आया हूँ। आचार्य जैसे कहेगे उतने दिन का पिंडदान करूँगा। मैं कल शाम को गया आया था , मेरे साथ मेरी पत्नी है।Conclusion:
Last Updated : Sep 23, 2019, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.