गया: जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मंझौली में प्रखंड के पूर्व बीजेपी महामंत्री रंजीत सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी. भाजपा नेता के हत्या के बावजूद उसी विधानसभा क्षेत्र में सुशील मोदी ने आगामी चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली को संबोधित किया. मामले में सुशील मोदी पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है.
भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठू ने कहा कि सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का आज गया जिला के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली संपन्न हुआ. वजीरगंज भाजपा के वरिष्ठ नेता की दिनदहाड़े हत्या के बावजूद उसी के क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है.
जिलाध्यक्ष ने जताई थी रैली टलने की उम्मीद
विजय कुमार मिठू ने कहा कि एक ओर वजीरगंज भाजपा के पूर्व महामंत्री सकरदास नवादा गांव निवासी रंजीत सिंह की शव पड़ी हुई थी. वहीं, दूसरी ओर सुशील कुमार मोदी असंवेदनशीलता की प्रकाष्ठा को पार कर वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे. वहीं मामले में ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता के हत्या के बाद जिलाध्यक्ष से सुशील मोदी के वर्चुअल रैली आयोजन को लेकर जानकारी ली थी. जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने उम्मीद जताया कि शायद रैली स्थगित कर दिया जाएगा. लेकिन तय समय पर रैली हुई. जिसमें उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी शामिल हुए.