गया: टिकारी प्रखण्ड के सीआरपीएफ जवान सूर्य प्रकाश उर्फ छोटे को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूर्यप्रकाश ने दो दर्जन से अधिक ऑपरेशन में जान की परवाह किए बगैर अद्भुत शौर्य और अद्मय साहस का परिचय देते हुए 64 आतंकियों को मौत के घाट उतारा और 7 को जिंदा पकड़ा था. जिसके चलते उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके पूर्व भी सूर्य प्रकाश को बहादुरी के लिए सात पदक मिल चुके हैं.
टिकारी प्रखण्ड के संडा ग्राम के प्रह्लाद शर्मा और निर्मला देवी के बेटे सूर्य प्रकाश वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार की सम्मान की घोषणा के बाद सूर्य प्रकाश के मां-बाप काफी खुश हैं. वहीं, पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें: पटना: आज से शुरू हो रही है ITI परीक्षा, पहली बार ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
जम्मू काश्मीर में तैनात है सूर्यप्रकाश
सूर्य प्रकाश वर्ष 2012 से लगातार जम्मू काश्मीर में तैनात हैं. वे एनआईए के साथ खतरनाक अभियान में शामिल हुए और दुश्मनों को मौत के घाट उतारा. पुलवामा हमले में अपनी अप्रितम बहादुरी के लिए पहचाने गए सूर्य प्रकाश को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा शाबाशी भी मिल चुकी है. वहीं, नैतपुरा कैम्प में 31 दिसम्बर 2018 को हुए हमले में तीन साथियों को खोने के बावजूद भी दुश्मनों को मार गिराया था. वहीं, 25 जनवरी 2019 को श्रीनगर के पंथा चौक पर घर मे छुपे आतंकियों को मार गिराने में भी सूर्यप्रकाश शामिल थे. जिसमें उनके पैर में भी गोलियों के छर्रे लगे थे. जो अबतक नहीं निकाले जा सके हैं. इसके अलावा खनमु, पंथा चौक, बटमालू, नवाकदल, फतेहकदल, बरजुला, मजगूंड और रंगरेट इत्यादि कई जगहों पर सूर्य प्रकाश ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया था.
मिल चुके है सात पदक
सूर्य प्रकाश को उसकी शौर्य के लिए विभिन्न सैन्य संस्थाओं द्वारा अब तक सात कुल पदक देकर सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें एनआईए, डीजी और अन्य जगहों से यह सम्मान प्राप्त हुआ है.
सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
सूर्यप्रकाश को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या की गई. सूर्य प्रकाश को यह सम्मान सीआरपीएफ की स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली सम्मान समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सम्मानित करेंगे.
गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर
सूर्यप्रकाश उर्फ छोटे को मिलने वाली यह सम्मान की घोषणा होते ही उसके गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है. उनके गांव स्थित घर पर बधाई देने वाले का तांता लगा है.