पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. विशेष टीम ने गया जिले के कुख्यात नक्सली जटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. जटू शिवा थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया का रहनेवाला है. मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत शिवा बीघहा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. परैया थाना कांड संख्या72/16 के तहत धारा 447 384 389 504 एवं 27 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट में उसकी तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ेंः Gaya News : गया में अफीम की फसल नष्ट करने का प्रशासन का दावा कितना सच, देखें नक्सल इलाके से ईटीवी भारत की ग्राउंट रिपोर्ट
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: नक्सली जटू यादव की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस इसके लिए मुखबिरों को भी लगा रखा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली. उसके आधार पर पुलिस ने शिवा बीघहा गांव में छापेमारी की. जहां से जटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात जटू यादव के द्वारा कई तरह की घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. फिलहाल, पुलिस इसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान: बिहार पुलिस की विशेष इकाई एसटीएफ के द्वारा इन दिनों बिहार के सभी जिलों में कुख्यात, वांछित और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. बिहार में नक्सलियों का खात्मा के साथ-साथ उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए इसको लेकर कई तरह की स्कीम भी चलाई जा रही है. बिहार में एसटीएफ के अलावा केंद्रीय बल की मदद से बिहार के गया औरंगाबाद सहित बिहार के अन्य 10 जिले जो नक्सली प्रभावित है उन क्षेत्रों में नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उनकी कमर तोड़ने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. लगातार महिला के साथ-साथ पुरुष नक्सली को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
5 साल में कम हुई नक्सली वारदातें- रिपोर्ट : बिहार पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट की माने तो पिछले पांच सालों में बिहार में नक्सली वारदातों में कमी आई है. पिछले साल सिर्फ 13 नक्सली घटनाएं हुई. साल 2021 में सिर्फ 16 नक्सली घटनाएं देखने को मिली. जबकि 2020 में 26 नक्सली वारदात हुई थी. इससे पहले 2019 में 39, 2018 में 40, जबकि 2017 में 71 नक्सली वारदातें देखने को मिली.