गया: सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ज्ञान की धरती बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने एयरपोर्ट से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. पूरा दिन उन्होंने गया में बिताया. इसके बाद वे शाम के तकरीबन साढ़े 4 बजे अपने विशेष विमान से तिरुपति के लिए प्रस्थान कर गए.
श्रीलंका पीएम का स्वागत बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया. सुबह लगभगा 11 बजे श्रीलंका के पीएम अपनी 22 सदस्यों की टीम के साथ गया एयरपोर्ट पर उतरे. उन्हें एयरपोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्रीलंका पीएम महिंदा राजपक्षे के स्वागत के लिए गया एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में सैकड़ों बच्चे हाथों में झंडा लिए खड़े थे. श्रीलंका पीएम ने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाया.
श्रीलंका के पीएम का कार्यक्रम
श्रीलंका पीएम महिंदा राजपक्षे एयरपोर्ट से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां उनका स्वागत बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने खादा देकर किया. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना के बाद पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन कर उसे नमन किया. तकरीबन आधे घंटे तक वे मंदिर परिसर में रुके. इसके बाद वे महाबोधि सोसायटी ऑफ इंडिया गए. वहां उन्होंने भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्य शारिपुत्र और महामोगलान के अस्थि अवशेष कलश का दर्शन किया. बाद में लंच और आराम के लिए वे बोधगया स्थित निजी होटल में प्रस्थान कर गए.
ये भी पढ़ें: अशोक चौधरी के दावे पर RJD नेता का पलटवार- 'अपनी पोजिशन बचाने के लिए कर रहे बयानबाजी'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने जताई खुशी
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली में श्रीलंका के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ. पूरे बिहार वासियों के तरफ से उन्होंने उनका स्वागत किया. वहीं, श्रीलंका प्रधानमंत्री की मीडिया सलाहकार अनुराधा ने बताया श्रीलंका पीएम ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जिसके बाद पीएम मोदी को अनुरोध पर वे भारत के पर्यटन स्थलों का देख रहे हैं.