गयाः श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे का ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया में आगमन हो रहा है. वो विशेष विमान से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनके साथ श्रीलंका मंत्री मंडल के दो सहयोगी सहित 22 सदस्यीय टीम होगी.
प्रधानमंत्री विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल
महिंद्रा राजपक्षे एयरपोर्ट से सीधे महाबोधि मंदिर पहुंचेंगे. जहां गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष को नमन कर उसका परिक्रमा करेंगे. साथ ही श्रीलंका मंदिर की ओर से महाबोधि सोसायटी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल बोले- भक्तों की इच्छा के अनुरूप बनेगा भव्य मंदिर
सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम
महाबोधी सोसायटी के भंते राहुल ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. वो इससे पहले साल 2013 में यहां आए थे. तब वो श्रीलंका के राष्ट्रपति थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां आ रहे हैं. बता दें कि इसके मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.