गया: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए जिला सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वायरस के पॉजिटिव मरीजों के लिए 10-10 बेडों का एक स्पेशल वार्ड मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर और आईडीएफ अस्पताल में बनाया गया है.
'आधुनिक मशीनों से लैस है वार्ड'
इस मामले पर जिले के डीएम अभिषेक सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए वेंटिलेटर से लेकर कई अधुनिक मशीनों से लेकर स्पेशल वार्ड बनाया गया है. कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए सरकारी अस्पतालों में उत्तम व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल में उतनी अच्छी व्यवस्था नही है. डीएम ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के मामले में सरकारी अस्पताल पर ही भरोसा करें. वहीं, इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया अगर जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस आते हैं तो हमलोग इसको हैंडल करने के लिए भावी योजनाओं पर कार्य कर रहें हैं. इसके तहत जिले में दो जगहों पर वार्ड बनाया गया है.
गया में कोरोना के 34 संदिग्ध मरीज
गौरतलब है कि गया में कोरोना वायरस के 34 संदिग्ध मरीज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 24 मरीजों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं पाए गए है. बाकी के मरीजों का जांच रिपोर्ट अभी नहीं आया है. बता दें कि बीटीएमसी कार्यालय के चालक अर्जुन साव के मौत के बाद मेडिकल विभाग ने उनके शव से ब्लड सैंपल लिया था. जिसका जांच रिपोर्ट भी नेगिटिव आया है.