ETV Bharat / state

Fight Against Corruption: 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने दी आत्मदाह की धमकी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लड़ाई

खुद को समाजिक कार्यकर्ता बताने वाले और भ्रष्टचार के खिलाफ अनशन करने वाले 80 वर्षीय श्रीराम सिंह ने 26 जनवरी को आत्मदाह की धमकी (Self immolation threat against corruption in Gaya) दी है. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्ट पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तो मैं आत्मदाह कर लूंगा और इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन होगा. पढ़ें पूरी खबर..

भ्रष्टाचार के खिलाफ आत्मदाह की धमकी
भ्रष्टाचार के खिलाफ आत्मदाह की धमकी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:12 PM IST

भ्रष्टाचार के खिलाफ आत्मदाह की धमकी

गयाः बिहार के गया में 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम सिंह ने 26 जनवरी को आत्मदाह करने की धमकी (Social worker threat Self immolation ) दी है. उन्होंने कहा है कि यदि भ्रष्ट पदाधिकारियों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वह 26 जनवरी को आत्मदाह करने को विवश होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के लोग दोषी होंगे. 80 साल की उम्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे श्रीराम सिंह ने कहा कि वह भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं तो बीडीओ उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गयाः भ्रष्टाचार के विरोध में गांधीवादी विचारक समाजसेवी सियाराम सिंह आमरण अनशन पर

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लड़ाईः श्रीराम सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 80 साल है. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं. पिछले 25 साल सालों से चाहे अनुमंडल और प्रखंड से पदाधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं और धरना प्रदर्शन, अनशन भी किया है. उन्होंने बताया कि अभी इंदिरा आवास में वसूली के खिलाफ मैं धरना दे रहा था, तो खिजरसराय मुख्यालय के पदाधिकारी जो कि भ्रष्ट हैं, उन्होंने धरना दिए जाने पर केस में फंसाने की धमकी दी. बीडीओ ने कहा कि लेखापाल, सुपरवाइजर और बीडीओ मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं.

"इस समय इंदिरा आवास योजना पैसा बीडीओ के द्वारा राजन कुमार और सीताराम लेखापाल के द्वारा पैसा वसूली कराते है. इसमें कुछ मुखिया भी सम्मिलित हैं. 17 को इसके लिए धरना पर बैठे तो बीडीओ आए और मुझे अपमानित किए और मुझसे भिड़ गए. बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि अगर धरना पर से नहीं उठोगे तो केस में फंसा देंगे. यह हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. यदि बीडीओ, लेखापाल और अन्य संलिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो 26 जनवरी को आत्मदाह करेंगे यह मैं संकल्प लेता हूं" -श्रीराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता

धरना के दौरान किया अपमानितः श्रीराम सिंह ने कहा कि बीते 17 तारीख को वह धरना पर बैठे थे, तो बीडीओ ने उन्हें अपमानित किया. उनसे तरह-तरह की बातें कहीं. इसके बाद हमारे सभी साथी आए और उनके रिक्वेस्ट के बाद हमने अनशन को समाप्त किया, लेकिन अब भी यदि भ्रष्ट प्रशासन के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह 26 जनवरी को आत्मदाह करेंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की होगी. उन्होंने बताया कि वे खिजरसराय प्रखंड के उचौली गांव के रहने वाले हैं और लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

"आरोप सरासर गलत है. वे खुद बिचौलिये का काम करते हैं. हम पर भ्रष्ट होने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. वह आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं, जिनकी छवि खुद साफ-सुथरी नहीं है" -पवन कुमार, बीडीओ, खिजरसराय

भ्रष्टाचार के खिलाफ आत्मदाह की धमकी

गयाः बिहार के गया में 80 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम सिंह ने 26 जनवरी को आत्मदाह करने की धमकी (Social worker threat Self immolation ) दी है. उन्होंने कहा है कि यदि भ्रष्ट पदाधिकारियों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वह 26 जनवरी को आत्मदाह करने को विवश होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के लोग दोषी होंगे. 80 साल की उम्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे श्रीराम सिंह ने कहा कि वह भ्रष्टाचार का विरोध करते हैं तो बीडीओ उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गयाः भ्रष्टाचार के विरोध में गांधीवादी विचारक समाजसेवी सियाराम सिंह आमरण अनशन पर

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे लड़ाईः श्रीराम सिंह ने बताया कि उनकी उम्र 80 साल है. वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं. पिछले 25 साल सालों से चाहे अनुमंडल और प्रखंड से पदाधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं और धरना प्रदर्शन, अनशन भी किया है. उन्होंने बताया कि अभी इंदिरा आवास में वसूली के खिलाफ मैं धरना दे रहा था, तो खिजरसराय मुख्यालय के पदाधिकारी जो कि भ्रष्ट हैं, उन्होंने धरना दिए जाने पर केस में फंसाने की धमकी दी. बीडीओ ने कहा कि लेखापाल, सुपरवाइजर और बीडीओ मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं.

"इस समय इंदिरा आवास योजना पैसा बीडीओ के द्वारा राजन कुमार और सीताराम लेखापाल के द्वारा पैसा वसूली कराते है. इसमें कुछ मुखिया भी सम्मिलित हैं. 17 को इसके लिए धरना पर बैठे तो बीडीओ आए और मुझे अपमानित किए और मुझसे भिड़ गए. बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने कहा कि अगर धरना पर से नहीं उठोगे तो केस में फंसा देंगे. यह हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. यदि बीडीओ, लेखापाल और अन्य संलिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो 26 जनवरी को आत्मदाह करेंगे यह मैं संकल्प लेता हूं" -श्रीराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता

धरना के दौरान किया अपमानितः श्रीराम सिंह ने कहा कि बीते 17 तारीख को वह धरना पर बैठे थे, तो बीडीओ ने उन्हें अपमानित किया. उनसे तरह-तरह की बातें कहीं. इसके बाद हमारे सभी साथी आए और उनके रिक्वेस्ट के बाद हमने अनशन को समाप्त किया, लेकिन अब भी यदि भ्रष्ट प्रशासन के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह 26 जनवरी को आत्मदाह करेंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की होगी. उन्होंने बताया कि वे खिजरसराय प्रखंड के उचौली गांव के रहने वाले हैं और लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

"आरोप सरासर गलत है. वे खुद बिचौलिये का काम करते हैं. हम पर भ्रष्ट होने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. वह आत्मदाह करने की धमकी दे रहे हैं, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं, जिनकी छवि खुद साफ-सुथरी नहीं है" -पवन कुमार, बीडीओ, खिजरसराय

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.