ETV Bharat / state

बिजली की तार की चपेट में आने से सगे भाई-बहन की मौत, खेत में कर रहे थे धान रोपनी

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:46 PM IST

गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बिजली की तार की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई. इसको लेकर राजद नेता ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Cucuc
Ucuc

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पदुमचक गांव में सगे भाई-बहन की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. खेत में धान रोपनी के दौरान दोनों के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से हुई मौत
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पदुमचक निवासी रामचंद्र यादव के 26 वर्षीय बड़े पुत्र लालू कुमार यादव एवं 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई. दोनों भाई-बहन धान रोपने के लिए मोरी ढो रहे थे तभी ऊपर से करंट प्रवाहित तार गिर गया, जिस कारण दोनों की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन पावर स्टेशन में फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों को परिवार वालो और ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सबीवूल हक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

राजद नेता ने की मुआवजे की मांग
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दी. इस हादसे के जानकारी मिलने पर राजद के पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और बुमेर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पदुमचक गांव में सगे भाई-बहन की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. खेत में धान रोपनी के दौरान दोनों के ऊपर बिजली का तार गिर गया, जिसके बाद परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से हुई मौत
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पदुमचक निवासी रामचंद्र यादव के 26 वर्षीय बड़े पुत्र लालू कुमार यादव एवं 18 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई. दोनों भाई-बहन धान रोपने के लिए मोरी ढो रहे थे तभी ऊपर से करंट प्रवाहित तार गिर गया, जिस कारण दोनों की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन पावर स्टेशन में फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों को परिवार वालो और ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सबीवूल हक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

राजद नेता ने की मुआवजे की मांग
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दी. इस हादसे के जानकारी मिलने पर राजद के पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और बुमेर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.