गया: शराबबंदी वाले बिहार में अक्सर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही शराब के नशे में धुत नजर आते हैं. इस बार तो हद हो गई. बिहार के गया में एक दारोगा जी शराब पीकर कोर्ट के अंदर पहुंच गए और नशे की हालत में वहां शोरगुल करने लगे. ये देख शेरघाटी व्यवहार न्यायालय (Sherghati Civil Court) में तैनात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बाद में ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद आमस थाना पुलिस ने इस नशेबाज दारोगा (Sub Inspector Arrested In Gaya) को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त
व्यवहार न्यायालय में पुलिस ने हिरासत में लियाः दरअसल गया जिले के शेरघाटी थाना में पदस्थापित एसआई पवन मिश्रा दिन में शराब पीकर शेरघाटी व्यवहार न्यायालय पहुंच गए , जहां तैनात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बाद में इसकी सूचना आमस थाना की पुलिस को दी गई. आमस थाना की पुलिस ने कोर्ट में पहुंचकर उक्त दारोगा की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद आमस थाना पुलिस दारोगा पवन मिश्रा को अपने साथ लेकर थाने चली गई.
आरोपी को लेकर न्यायालय पहुंचे थे दारोगाः व्यवहार न्यायालय में मौजूद पुलिस ने बताया कि शेरघाटी थाने में पोस्टेड एसआई पवन मिश्रा एसीजेएम कोर्ट में एक मामले के आरोपी को लेकर हाजिरी लगवाने पहुंचे थे. लेकिन इस बीच उनकी हरकत बता रही थी, कि उन्होंने शराब पी रखी है. शोरगुल भी कर रहे थे. उनकी हरकतों को देखकर शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों को शक हो गया कि उन्होंने शराब पी रखी है, जिसके बाद एसआई को पकड़ लिया गया. बाद में उन्हें आमस थाना पुलिस के हवाले किया गया.
ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की हुई पुष्टिः इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शराब के नशे में रहे दारोगा पवन मिश्रा को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी.
"दारोगा पवन मिश्रा को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि हुई है. कोर्ट में उनको पेश किया जाएगा और उसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी"- अरविंद किशोर, थानाध्यक्ष