गया: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कफन विक्रेता की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. विष्णुपद मंदिर स्थित श्मशान घाट पर कफन विक्रेता अनुज सिंह का बेखौफ अपराधियों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचकर पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'दुकान से बुलाकर मारी गोली'
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान श्मशान घाट निवासी संजय सिंह के पुत्र अनुज सिंह के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा अनुज सिंह श्मशान घाट पर कफन और लकड़ी का दुकान चलाता था. बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे अनुज को दुकान से कुछ लोग नदी की तरफ ले गए. फिर कुछ देर के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग वहां पहुंचे तो खून से लथपथ अनुज का शव पड़ा हुआ था और अपराधी वहां से भाग गये.
'वर्चस्व की लड़ाई में हत्या'
मृतक के परिजनों ने हत्या में संलिप्त लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस बीती रात से ही अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर सिटी डीएसपी राजकुमार शाह पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि श्मशान घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हत्या हुई है. परिजनों की निशानदेही पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.