गया: जिले में बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री रामदास आठवले का आगमन हुआ. जहां बीटीएमसी सचिव एन दोरजी और उनके अन्य सहयोगियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधि वृक्ष का भी दर्शन किया.
महाबोधि मंदिर पहुंचे रामदास आठवले
रामदास आठवले ने कहा कि जब भी वे गया आते हैं तो हम बोधगया के महाबोधी मंदिर जरूर आते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिये गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली पर आना सौभाग्य की बात है. यहां विश्व के सभी देशों के लोग आते हैं. ऐसे में बोधगया में पर्यटन स्थल होने के लिहाज से यहां का विकास अति आवश्यक है. वहीं, उन्होंने पटना-गया नेशनल हाईवे को लेकर कहा कि पटना से गया आने वाले रास्ते इतने खराब हैं कि एक घंटे का रास्ता तय करने में पांच घण्टे लगते हैं. वह इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर विचार कर जल्द बनवाएंगे. इसके बाद वे गया में बुनकर समाज के विशेष कार्यक्रम में शामिल होने चले गए.
बोधगया पहुंचे रामदास आठवले
- बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे रामदास आठवले
- बीटीएमसी सचिव एन दोरजी और उनके अन्य सहयोगियों ने किया स्वागत
- रामदास आठवले ने कहा पर्यटन स्थल होने के लिहाज से यहां का विकास है आवश्यक
- पटना-गया नेशनल हाईवे के नवनिर्माण को लेकर परिवहन मंत्री से मिलने की बात कही