गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के हत्याकांड मामले में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई का स्थाीय लोगों और दुकानदारों ने विरोध किया है. लोगों ने पुलिस पर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाय है. वहीं, दुकानदारों ने इसके खिलाफ गुरुवार को करियादपुर बाजार को पूरी तरह से बंद रखा.
बता दें कि बाजारो और गांवों में सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीण और दुकानदार निर्दोषों पर कार्रवाई बंद करने, ग्रामीणों पर किए गए मुकदमा वापस लेने और राहुल के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि न्याय मिलने तक उनका यह आन्दोलन जारी रहेगा.
राहुल की हत्या से परिजन और गांव वाले दुखी
बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी हरि चौधरी के बेटे राहुल की एक समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी. इससे उसके परिजन और गांव वाले काफी दुखी हैं. वहीं, घटना को लेकर हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर उनमें काफी नाराजगी है.
पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है- ग्रामीण
ग्रामीणों और दुकानदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ एक समुदाय के निर्दोष लोगों के साथ ज्यादती कर रही है. पुलिस घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को पकड़ कर जेल भेज रही है. पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. वहीं, दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष लोगों को फंसा रही है. साथ ही उनलोगों का कहना है कि अगर पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई करना बंद नहीं करेगी वे सब आंदोलन करते रहेंगे.