गया: दशहरा पर्व पर शहर के आजाद पार्क में बुधवार शाम श्री आदर्श राम लीला समिति की ओर से सात दिवसीय भव्य रामलीला का उद्घाटन किया गया. श्री आदर्श लीला समिति इस साल अपना 50वां वर्षगांठ मना रहा है. स्थानीय आजाद पार्क में सात दिनों तक भव्य रामलीला का मंचन भी किया जाएगा.
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
रामलीला उद्घाटन के मौके पर बिहार के कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम तिथि निर्धारित
मुकुट पूजन बुधवार, दशरथ कैकेयी संवाद और राम बनवास 3 अक्टूबर गुरुवार, केवट लीला और सीता हरण 4 अक्टूबर शुक्रवार, किश्किंधा कांड और लंका कांड 5 अक्टूबर शनिवार, वहीं, वीभीषण शरणागत 6 अक्टूबर रविवार, कुंभकरण वध 7 अक्टूबर सोमवार, साथ ही रावण वध और सीता अग्नि परीक्षा 8 अक्टूबर मंगलवार को मंचन किया जाएगा.
10 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम
भरत मिलाप और राज्यभिषेक कार्यक्रम 9 अक्टूबर को संपन्न किया जाएगा. साथ ही कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण और समापन समारोह का कार्यक्रम 10 अक्टूबर गुरुवार को रखा गया है.