गया: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला लोक समिति के तत्वावधान में बोधगया स्थित दो मोहान, जीवन संघम भवन के सभागार में "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान " विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच भिखारी पासवान तथा कार्यक्रम का संचालन बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय महामंत्री शिवजी सिंह ने की.
ये भी पढ़ें: सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई अंबेडकर जयंती, कोरोना गाइडलाइन का रखा गया ख्याल
कार्यक्रम में लगभग एक सौ पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि आज अभिव्यक्ति की आजादी तथा भारतीय संविधान पर अभूतपूर्व संकट है. बाबा साहब द्वारा बनाये गये पवित्र संविधान को आज देश की सरकार खंडित करने की कोशिश कर रही है.
राजद नेता सह विधायक प्रतिनिधि डॉ. विजय यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई बाबा साहब ने शुरू की थी. आज भी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने तथा गति देने की आवश्यकता है. जनार्दन प्रसाद यादव, मोहन प्रसाद, रमेश यादव, महेश यादव, मनोज, सनोज, आदि ने विचार व्यक्त किए. सज्जन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.