ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में हथियार बरामद

गया के इमामगंज में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों की ओर से भारी मात्रा मे अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये गए हैं.

गया
गया
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 12:52 PM IST

गया(इमामगंज): नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र पड़रिया और गौराडाबर के जंगल में नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर से सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और सीआरपीएफ बी/159 बटालियन संयुक्त टीम ने नक्सलियों की ओर से जंगल में छिपा कर रखे गए हथियार को बरामद कर लिया है. पड़रिया के जंगल में नक्सलियों की टीम ने कई हथियार और खाद्य सामग्री छिपा कर रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद
बरामद सामग्री में दो देसी कट्टा, 315 बोर अमुनेशन- 15 राउंड जिंदा कारतूस, 3 खाली, मैगजीन रखने का 2 खोल, 2 मोबाइल फोन, 2 रायफल रखने वाला सीलिंग, 2 प्रेन्सिल सेल और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम के जंगल में पहुंचने पर मौके से नक्सली संगठन के सदस्य फरार हो गए. वहीं, इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों की टीम आस-पास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नक्सलियों ने बढाई अपनी गतिविधि
शेरघाटी अनुमंडल और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों की टीम काफी सक्रिय हुई है. पिछले सप्ताह नक्सलियों की टीम ने बाराचट्टी के महुअरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुखिया के देवर वीरेन्द्र यादव और उनके सहयोगी जयराम यादव की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी. वहीं, गोलीबारी में घायल एक अन्य ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें झारखंड सरकार से 10 लाख का इनामी नक्सली आलोक को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इन नक्सलियों के पास से इंसास और एके-56 रायफल के साथ कारतूस बरामद हुए थे.

सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ाया
बता दें कि नक्सलियों की टीम ने 15 नवंबर की रात में डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधि बिघा में 20 लाख की लागत से बनाए गये नए सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था. इस सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्व सीएम सह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतनराम मांझी की ओर से कराया गया था. इस दौरान नक्सलियों की ओर से एक पर्चा भी छोड़ा गया था, जिसमें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह पर करोड़ों रुपये बकाया होने का आरोप लगाते हुए उन्हे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

गया(इमामगंज): नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र पड़रिया और गौराडाबर के जंगल में नक्सलियों की साजिश को एक बार फिर से सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और सीआरपीएफ बी/159 बटालियन संयुक्त टीम ने नक्सलियों की ओर से जंगल में छिपा कर रखे गए हथियार को बरामद कर लिया है. पड़रिया के जंगल में नक्सलियों की टीम ने कई हथियार और खाद्य सामग्री छिपा कर रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद
बरामद सामग्री में दो देसी कट्टा, 315 बोर अमुनेशन- 15 राउंड जिंदा कारतूस, 3 खाली, मैगजीन रखने का 2 खोल, 2 मोबाइल फोन, 2 रायफल रखने वाला सीलिंग, 2 प्रेन्सिल सेल और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम के जंगल में पहुंचने पर मौके से नक्सली संगठन के सदस्य फरार हो गए. वहीं, इस बरामदगी के बाद सुरक्षाबलों की टीम आस-पास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नक्सलियों ने बढाई अपनी गतिविधि
शेरघाटी अनुमंडल और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों की टीम काफी सक्रिय हुई है. पिछले सप्ताह नक्सलियों की टीम ने बाराचट्टी के महुअरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मुखिया के देवर वीरेन्द्र यादव और उनके सहयोगी जयराम यादव की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी. वहीं, गोलीबारी में घायल एक अन्य ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें झारखंड सरकार से 10 लाख का इनामी नक्सली आलोक को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इन नक्सलियों के पास से इंसास और एके-56 रायफल के साथ कारतूस बरामद हुए थे.

सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ाया
बता दें कि नक्सलियों की टीम ने 15 नवंबर की रात में डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधि बिघा में 20 लाख की लागत से बनाए गये नए सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था. इस सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्व सीएम सह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतनराम मांझी की ओर से कराया गया था. इस दौरान नक्सलियों की ओर से एक पर्चा भी छोड़ा गया था, जिसमें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह पर करोड़ों रुपये बकाया होने का आरोप लगाते हुए उन्हे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.