ETV Bharat / state

गया: 10 मिनट देरी से स्कूल पहुंचा बच्चा, डायरेक्टर ने की बेरहमी से पिटाई

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:46 PM IST

जब परिजन छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे तो डायरेक्टर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

स्कूल के बाहर जमा भीड़

गया: शहर के कोयरीबाड़ी के एक निजी स्कूल के डायरेक्टर ने देर से स्कूल पहुंचने पर एक 9 साल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद जब छात्र परिजन उसके पीठ पर निशान देखे तो बौखला गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे.

उधर, जब परिजन छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे तो डायरेक्टर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र और परिजनों को मेडिकल के लिए ले गई.

छात्र की पिटाई पर हंगामा

पीड़ित छात्र ने क्या बताया
छात्र प्रेम कुमार ने बताया मैं कोयरीबाड़ी स्थित इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूं. उसने कहा कि 10 मिनट देर से स्कूल पहुंचे तो स्कूल के डायरेक्टर राकेश कुमार मुझे मारने लगे. मेरे पीठ पर आगे मारे फिर गाल पर थप्पड़ से मारे. छात्र ने बताया कि दोनों कान झनझना गया जैसे लगा कान का पर्दा फट गया हो.

छात्र के पिता का बयान
वहीं, छात्र के पिता राजेश कुमार ने कहा कि मेरा छोटा वाला बेटा इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है. स्कूल से जब वह 2 बजे घर आया तो उसका कपड़ा फटा हुआ था. पूरी पीठ लाल थी. कान में दर्द की शिकायत कर रहा था. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. हम चाहते हैं ये स्कूल बंद हो. यहां बच्चों को मारा नहीं जाता बल्कि टॉर्चर किया जाता है.

गया: शहर के कोयरीबाड़ी के एक निजी स्कूल के डायरेक्टर ने देर से स्कूल पहुंचने पर एक 9 साल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद जब छात्र परिजन उसके पीठ पर निशान देखे तो बौखला गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे.

उधर, जब परिजन छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे तो डायरेक्टर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस छात्र और परिजनों को मेडिकल के लिए ले गई.

छात्र की पिटाई पर हंगामा

पीड़ित छात्र ने क्या बताया
छात्र प्रेम कुमार ने बताया मैं कोयरीबाड़ी स्थित इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में पढ़ता हूं. उसने कहा कि 10 मिनट देर से स्कूल पहुंचे तो स्कूल के डायरेक्टर राकेश कुमार मुझे मारने लगे. मेरे पीठ पर आगे मारे फिर गाल पर थप्पड़ से मारे. छात्र ने बताया कि दोनों कान झनझना गया जैसे लगा कान का पर्दा फट गया हो.

छात्र के पिता का बयान
वहीं, छात्र के पिता राजेश कुमार ने कहा कि मेरा छोटा वाला बेटा इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है. स्कूल से जब वह 2 बजे घर आया तो उसका कपड़ा फटा हुआ था. पूरी पीठ लाल थी. कान में दर्द की शिकायत कर रहा था. उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. हम चाहते हैं ये स्कूल बंद हो. यहां बच्चों को मारा नहीं जाता बल्कि टॉर्चर किया जाता है.

Intro:गया शहर के कोयरीबाड़ी स्थित निजी स्कूल के डायरेक्टर ने एक छात्र को बेरहमी महज इसलिए मारा वो समय से स्कूल नही पहुँच सका। नौ वर्षीय छात्र प्रेम कुमार जब घर पहुँचा उसके हालात देख परिजन ढंग रह गए, छात्र का पीठ पूरा लाल था। गाल के पास थप्पड़ के लाल निशान पड़े थे। परिजनों का मांग हैं ऐसा स्कूल बंद होना चाहिए जहां छात्र के बेरहमी से मारपीट किया जाए।


Body:गया शहर में बेरहम शिक्षक राकेश कुमार स्कूल के तय समय से 10 मिनट के देरी आने के वजह से स्कूल के छात्र प्रेम को मारा। मारने की वजह बस इतनी सी थी पर नाबालिग बच्चा का मार की चोट देखकर आप सिहर जाए गए और आपके मुंह से निकलेगा बेरहम शिक्षक हैं। हालांकि परिजन ने अपने बच्चा को लेकर स्कूल गए थे लेकिन स्कूल से डायरेक्टर घर भाग गए, घर पर परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए पुलिस आकर बच्चा और उनके परिजन को मेडिकल करवाने ले गयी।

छात्र प्रेम कुमार ने बताया मैं कोयरीबाड़ी स्थित इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में पढ़ता हु, 10 मिनट देर से स्कूल पहुँचे तो स्कूल के डायरेक्टर राकेश कुमार मुझे मारने लगे, मेरे पीठ पर आगे मारे फिर गाल पर थप्पड़ से मारे, दोनो कान झनझनाहट गया जैसे लगा कान का पर्दा फट गया हो।

छात्र के पिता राजेश कुमार ने बताया मेरा छोटा वाला बेटा इवन ग्रीन पब्लिक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ाई करता है। आज स्कूल से जब घर 2 बजे आया तो उसका कपड़ा फटा हुआ था। पूरा पीठ लाल हो गया था। कान में दर्द का शिकायत कर रहा था। कोई छात्र को शिक्षक क्रिमिनल जैसा मारेगा, मेरा बच्चा गलती क्या किया था। सिविल लाइंस थाना में लिखित आवेदन दे दिया गया है। हम चाहते हैं ये स्कूल बंद होना चाहिए। यहां बच्चों को मारा नही जाता है ट्रॉचर किया जाता हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.