ETV Bharat / state

Gaya Road Accident: स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, 10 स्कूली बच्चे घायल - Accident in Gaya

गया में स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर हो गई है. इस घटना में 10 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों को मामूली चोट आई है. स्कूल बस और पिकअप के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में सड़क दुर्घटना
गया में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 12:44 PM IST

गया: बिहार के गया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर हुई है. जानकारी के अनुसार जय हिंद पब्लिक स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए रवाना हुई थी. इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत मटिहानी गांव के पास जय हिंद पब्लिक स्कूल की बस और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में स्कूली वाहन में सवार बच्चे घायल हुए हैं. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

पढ़ें-गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल

बच्चों को भेजा गया घर: इस तरह की घटना की जानकारी के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जख्मी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. फिर इसके बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. वहीं स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर होने के बाद मटिहानी गांव के पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने स्कूली बच्चों को बस से निकाला और तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इस घटना में पिकअप वैन चालक भी घायल हो गया है.

एक्सीडेंट के बाद बच्चों में डर: मंगलवार को हुए इस तरह के एक्सीडेंट के बाद स्कूली बच्चों में काफी डर का माहौल हो. 1-2 बच्चों को गंभीर चोट बताई जा रही है, जिनका इलाज प्राइवेट क्लीनिक में भी किया जा रहा है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. दुर्घटना वाले स्कूल बस और पिकअप वाहन को पुलिस के द्वारा थाने में ले जाया गया है. इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गया: बिहार के गया के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर हुई है. जानकारी के अनुसार जय हिंद पब्लिक स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर विद्यालय के लिए रवाना हुई थी. इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत मटिहानी गांव के पास जय हिंद पब्लिक स्कूल की बस और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में स्कूली वाहन में सवार बच्चे घायल हुए हैं. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

पढ़ें-गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल

बच्चों को भेजा गया घर: इस तरह की घटना की जानकारी के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जख्मी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. फिर इसके बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. वहीं स्कूल बस और पिकअप वैन की टक्कर होने के बाद मटिहानी गांव के पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने स्कूली बच्चों को बस से निकाला और तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इस घटना में पिकअप वैन चालक भी घायल हो गया है.

एक्सीडेंट के बाद बच्चों में डर: मंगलवार को हुए इस तरह के एक्सीडेंट के बाद स्कूली बच्चों में काफी डर का माहौल हो. 1-2 बच्चों को गंभीर चोट बताई जा रही है, जिनका इलाज प्राइवेट क्लीनिक में भी किया जा रहा है. फिलहाल इस तरह की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. दुर्घटना वाले स्कूल बस और पिकअप वाहन को पुलिस के द्वारा थाने में ले जाया गया है. इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.