गया: नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे 'नगर सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 42 और 43 में व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी घरों, गलियों और मोहल्लों को सेनेटाइज किया गया. मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त अजय कुमार, स्टोर इंचार्ज चिंटू कुमार सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारी सेनेटाइज कार्यक्रम में शामिल हुए.
निगम कर्मियों पर किया गया फूल वर्षा
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक निगम के वाहन जा सकते हैं, वहां तक सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा संकीर्ण गालियां में छोटे वाहनों की मदद से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों के बीच मास्क और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने निगमकर्मियों पर फूलों की वर्षा की.
सक्रिय है नगर निगम
बता दें कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए मेयर और डिप्टी मेयर लगातार सक्रिय हैं. नगर निगम की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.