गया: इंद्रेश कुमार ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ओवैसी भारतीय कम मुसलमान ज्यादा हैं. मुसलमानों में भी वह कट्टरवादी और लड़ने वाले मुसलमान ज्यादा हैं. वह समाज में जहर घोल रहे हैं. लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी विकास की रोशनी फैलायेंगे. ऐसे लोगों से कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और नेता इंद्रेश कुमार मंगलवार को बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे थे. जहां महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश-विदेश के विभिन्न बौद्ध भिक्षुओं के बीच चीवरदान किया.
'भारत नई शक्ति के रूप में उभर रहा है'
वहीं, उन्होंने योग गुरु स्वामी रामदेव की ओर से मोदी दिवस मनाये जाने के सवाल पर कहा कि लोगों की अपनी-अपनी भावनाएं हैं. सभी को पूर्ण स्वतंत्रता है. कोई कहीं भी अपनी खुशी मना सकता है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने कहा कि हम उनकी सोच का स्वागत करते हैं. अब भारत शक्तिमान के रूप में उभर रहा है.
'शपथ ग्रहण में पाकिस्तान आए ना आए कोई फर्क नहीं पड़ता'
30 मई को शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रण देने के सवाल पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार जो उचित समझती है वह करेगी. अगर भारत सरकार को लगता है कि निमंत्रण भेजा जाना चाहिए तो बधाई है. पाकिस्तान आए तो भी ठीक है, नहीं आए तो भी ठीक है. उन्होंने कहा कि मदरसों के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. शिक्षा एक धर्म, एक मजहब होती है, जो सभी को लेनी चाहिए.